- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बैलगाड़ी सवार दंपति को एंबुलेंस ने...
Amravati News: बैलगाड़ी सवार दंपति को एंबुलेंस ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर

- नशे में था चालक, मेलघाट में दर्दनाक हादसा
- बैलगाड़ी पर सवार होकर घर लौट रहे थे
Amravati News अमरावती-बुरहानपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर गुरुवार रात बैलगाड़ी से लौट रहे दंपति को पीछे से तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है और जिंदगी-मौत से जूझ रहा है।
दुर्घटना धारणी से कलमखार रोड पर स्थित भिलट बाबा मंदिर के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे घटी। कलमखार निवासी चंदा जावरकर (55) और उनके पति फूलचंद जावरकर (58) खेत से बैलगाड़ी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे चंदा की मौके पर ही मौत हो गई और फूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 112 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल फूलचंद को धारणी उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अमरावती रेफर कर दिया गया। जांच अधिकारी पीआई चव्हाण के अनुसार, एंबुलेंस चालक सुमित सुरेंद्रसिंह सूर्यवंशी (28), निवासी कोठा, तहसील धारणी, हादसे के समय होश में नहीं था। मेडिकल में वह नशे में पाया गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर एंबुलेंस जब्त कर ली है।
जनता का आक्रोश : स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर गहरा आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि जिन एंबुलेंसों को लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, वही अब मेलघाट क्षेत्र में मौत का कारण बनती जा रही हैं। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या एंबुलेंस चालकों की नियमित जांच और निगरानी की जा रही है या नहीं? फिलहाल, मामले की जांच धारणी के नए थाना प्रभारी अवतारसिंग चव्हाण के मार्गदर्शन में शुरू की गई है।
Created On :   9 Aug 2025 2:36 PM IST