Amravati News: मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए अमरावती से विमान शुरू करें : डॉ बोंडे

मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए अमरावती से विमान शुरू करें : डॉ बोंडे
  • उड्डयन राज्यमंत्री से मुलाकात कर की मांग
  • देशभर से हजारों छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं

Amravati News विदर्भ के प्रमुख शैक्षणिक, औद्योगिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर अमरावती को देश के बड़े महानगरों से हवाई मार्ग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अमरावती के सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने नागरी विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से मुलाकात कर अमरावती से मुंबई, पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए दैनिक विमान सेवा शुरू करने की मांग की है।

डॉ. बोंडे ने अपने निवेदन में स्पष्ट किया कि अमरावती शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, जहां देशभर से हजारों छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। इसके अलावा, पीएम मित्र योजना के तहत प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क, औद्योगिक परियोजनाएं और प्रस्तावित आईटी पार्क के चलते व्यापारी व उद्यमियों के लिए सुलभ परिवहन साधन अत्यंत आवश्यक है।

ये प्रमुख मांगें रखीं

अमरावती से मुंबई के लिए तुरंत नियमित दैनिक विमान सेवा शुरू की जाए।

अमरावती से पुणे, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए।

उड़ान योजना के तहत अमरावती हवाई अड्डे को शामिल कर उसका विकास किया जाए।

अमरावती को राष्ट्रीय हवाई नेटवर्क से जोड़ने को प्राथमिकता दी जाए।


Created On :   5 Aug 2025 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story