राजनीति: भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा चुनाव में अपनी ही टिकट की गारंटी नहीं अजय चौटाला
झज्जर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला झज्जर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में जानकारी दी।
अपने संबोधन में अजय चौटाला ने पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि दूसरे पार्टी के लोग जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। वे सही मुद्दे को लेकर लोगों के बीच आएं। उन्होंने कहा कि हम अपने पार्टी के नीति और कार्यक्रम लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं। हम जो करते हैं, सार्वजनिक रूप से करते हैं।
उन्होंने कहा, "भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के 60 पार का नारा लगा रहे हैं। लेकिन यह नारा बीजेपी के "75 पार और 400 पार" वाले नारे की तरह फ्लॉप होगी। भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा चुनाव में अपनी ही टिकट की कोई गारंटी नहीं है। हुड्डा को प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी की चमचागिरी करनी है और वेणुगोपाल की चप्पल उठानी है। इससे अधिक पार्टी में उनका कोई योगदान नहीं है।
उन्होंने कहा, "राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी नवीन जयहिंद का साथ देने के लिए तैयार है, शर्त यह है कि नवीन जय हिंद के पास जरूरी 10 विधायकों का समर्थन हो। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास ज्यादा सीटें हैं, इसलिए उसे राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए, तभी जेजेपी उनके साथ आ सकती है।
चौटाला ने कहा कि हम लोग प्रदेश भर में पार्टी की मजबूती के लिए दौरे कर रहे हैं और पार्टी की नीतियां आम जनता तक पहुंचा रहे हैं। दूसरे दल के लोग जनता के बीच भ्रम फैला कर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी का किसी दूसरे दल से समझौता होने की संभावना के सवाल का जवाब देते हुए अजय चौटाला ने कहा कि परिस्थिति के हिसाब से निर्णय करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2024 6:47 PM IST