राजनीति: मतदाता सूची परीक्षण पर बोले सम्राट चौधरी, 'विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा है'

पटना, 21 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में विपक्ष आक्रामक मूड में है। इस बीच, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध को लेकर सियासी हमला बोला।
डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "भारत के संविधान में जो मतदाता बन सकते हैं, एक भी व्यक्ति का नाम नहीं कटेगा। यह राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है। अब ये सिर्फ नाटक करने वाले लोग हैं। घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "स्पष्ट है कि बिहार में वैसे मतदाता, जो बिहार के या भारत के रहने वाले हैं, चाहे वे अति पिछड़े हों या दलित हों, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे मतदान करेंगे।"
कानून व्यवस्था पर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। इससे पहले, बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के सदस्यों ने विधानसभा के अंदर और बाहर मतदाता सूची में विशेष गहन परीक्षण को लेकर जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। बिहार विधानमंडल के सोमवार से शुरू मानसून सत्र के पहले दिन मतदाता परीक्षण को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन से साफ है कि यह सत्र हंगामेदार होगा और एसआईआर मुख्य मुद्दा होगा।
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण पर बहस कराने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी महागठबंधन के विधायक दलों की अहम बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया।
तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि हम सभी की विधानसभा अध्यक्ष से मांग है कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा में चर्चा कराई जाए। लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर बिहार विधानसभा है। बिहार लोकतंत्र की जननी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 5:00 PM IST