बिहार राजद विधायक का मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज, कहा-आखिर सीएम की कौन सी बात मानें

बिहार  राजद विधायक का मुख्यमंत्री नीतीश पर तंज, कहा-आखिर सीएम की कौन सी बात मानें
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा।

पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक कुमार सर्वजीत ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब इधर रहते हैं, तो कहते हैं कि भाजपा देश का संविधान खत्म कर देगी। जब उधर चले जाते हैं, तो कहते हैं कि हाथ उठाइए। अब हम इनकी कौन सी बात मानें?

दरअसल, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग को लेकर सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमन करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने इसके लिए सभी सदस्यों को हाथ उठाकर पीएम मोदी को नमन करने का आग्रह किया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ऐसा ही किया, लेकिन विपक्ष शांत रहा।

इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "बिहार में सबके लिए काम किया है, आपके लिए भी काम किया है। सब लोग नमन कीजिए।"

राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि हमने पहली बार देखा कि इस चुनाव के दौरान अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में ट्रेनें आईं और एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

महिला सशक्तीकरण के लिए चुनाव के दौरान सरकार द्वारा 10 हजार रुपए दिए जाने को लेकर आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि फरवरी के महीने में जब सदन चले, तो मुख्यमंत्री जरूर बता दें कि बिहार की कितनी महिलाओं को उस पैसे से सशक्तीकरण मिला है और कितनी मजबूती मिली है।

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री गरीबों के हितैषी हों। उस 10 हजार का उपयोग हुआ कि सदुपयोग हुआ, ये बिहार की जनता और बिहार के माननीय सदस्य ये जानना चाहते हैं।"

इसके अलावा उन्होंने दलित बस्तियों को लेकर भी बात की, जिस पर सत्ता पक्ष के विधायक नाराज हो गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Dec 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story