बिहार सारण में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शराब तस्कर घायल, गिरफ्तार, नाव से भारी मात्रा में शराब बरामद

बिहार सारण में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शराब तस्कर घायल, गिरफ्तार, नाव से भारी मात्रा में शराब बरामद
बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात नाव से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे तस्करों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।

छपरा, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात नाव से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे तस्करों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने नाव से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार, दियारा क्षेत्र में एक नाव से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात दियारा क्षेत्र में कार्रवाई की।

सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो तस्करों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक तस्कर को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल तस्कर की पहचान अजय राय के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तस्कर नाव को किनारे लगाकर भागने लगे। इसी क्रम में पुलिस ने एक अन्य तस्कर को भी पकड़ा है। नाव से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है। पूछताछ के क्रम में शराब के आपूर्तिकर्ताओं के नाम भी सामने आए हैं, उनके खिलाफ भी छापेमारी की गई है। कई शराब के आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ा गया है। बरामद सभी शराब उत्तर प्रदेश की बनी हुई है, जिसे नदी के रास्ते बिहार लाया जा रहा था।

बता दें कि इससे पहले सोमवार की रात छपरा पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में शिकारी राय नाम का एक अपराधी घायल हो गया था। कहा जा रहा है कि एक छापेमारी के दौरान शिकारी राय ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला, जिसमें शिकारी राय घायल हो गया। इस फायरिंग में एसआई सुमंत कुमार भी घायल हो गए थे। शिकारी राय हत्या और लूट जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहा है।

इसके अलावा रविवार को पुलिस लाइन के पास हुई एक हत्या में भी वह शामिल था। पुलिस ने घायल शिकारी राय को सदर अस्पताल में भर्ती किया था। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल और तीन मैग्जीन बरामद किए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Dec 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story