राजनीति: हिंदी भाषा सभी को जोड़कर रखती है कविंदर गुप्ता

श्रीनगर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने मंगलवार को मौजूदा समय में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर जारी बहस पर कहा कि हिंदुस्तान एक ऐसा देश है, जहां पर अनेक भाषाएं बोली जाती हैं। सभी लोगों को अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं से प्रेम है, जो स्वाभाविक है। लेकिन, इन सभी भाषाओं को आपस में अगर कोई भाषा बांधकर रखती है, तो वो हिंदी है।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसने देश की सभी अन्य भाषाओं को एक साथ बांधने का काम किया है, ताकि कोई भी भाषा आपस में एक-दूसरे से अलग नहीं हो जाए। ऐसी स्थिति में हम सभी को चाहिए कि हम सभी हिंदी का सम्मान करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी कीमत पर हिंदी की गरिमा कम नहीं हो। अगर हिंदी की गरिमा कम होगी, तो इसके दोषी हम ही होंगे। हम लोगों को यह कोशिश करनी है कि हम लोग मिलकर हिंदी की गरिमा कम नहीं होने दें।
उन्होंने कहा कि इस देश का नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि सभी भाषाओं का सम्मान हो। हम किसी भी भाषा को हेय दृष्टि से नहीं देखें। हिंदी ने पूरे देश को एक साथ बांधकर रखा है। किसी भी भाषा पर उंगली उठाना या उस भाषा को लेकर बोलने वाले को तिरस्कृत करना, ठीक नहीं है, क्योंकि भाषा हम सभी लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है, जिसे हम सभी लोगों को ध्यान रखना होगा।
इसके अलावा, कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। उन्हें एक महिला के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 6:53 PM IST