राजनीति: नलिन कोहली बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर राजनीति में आने वाले केजरीवाल जांच से क्यों भाग रहे

नलिन कोहली बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर राजनीति में आने वाले केजरीवाल जांच से क्यों भाग रहे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर की। इसे लेकर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने सवाल पूछा है कि आखिर दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच से भाग क्यों रहे हैं?

नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर की। इसे लेकर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने सवाल पूछा है कि आखिर दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच से भाग क्यों रहे हैं?

नलिन कोहली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। उनके आदेश के अनुसार ही उनके मंत्री काम करते हैं। इसी कथित शराब नीति घोटाले में उनके सहयोगी मंत्री और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता जेल में हैं। कोर्ट ने उन्हें जमानत तक नहीं मिल पा रही।

जनता के बीच एक स्पष्ट संदेश चला गया कि दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार जरूर हुआ है। दाल में कुछ काला है इसलिए केजरीवाल जांच से भाग रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा, ''यह कितनी बड़ी विडंबना है कि अरविंद केजरीवाल जिन्होंने अपना राजनीतिक जीवन इस सिद्धांत पर शुरू किया था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, भ्रष्टाचार होने नहीं देंगे। लेकिन वे आज भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच से खुद भाग रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा कि इस बात को भूलना नहीं चाहिए कि केजरीवाल इससे पहले भी कोई ना कोई बहाना बनाकर 8 बार समन को नकार चुके हैं। आज कोर्ट के सामने गुहार लगा रहे हैं, शर्त रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोर्ट के सामने जाने का अधिकार है, उनकी याचिका पर अदालत फैसला करेगी लेकिन बड़ा सवाल यह है कि केजरीवाल इतना घबरा क्यों रहे हैं और जांच से भाग क्यों रहे हैं?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 March 2024 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story