पाकिस्तान की किरकिरी: संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लगाई लताड़, दे डाली ये चेतावनी

- संयुक्त राष्ट्र ने साफ शब्दों में कड़ी फटकार लगाई
- किसी देश को आतंकियों को पनाह देने की इजाजत नहीं
- राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिणाम भुगतने होंगे
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर मुसाइल और ड्रोन से हमला किया। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने सभी मिसाइल और ड्रोन हमलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई भी की। इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी फटकार लगाई है।
संयुक्त राष्ट्र ने साफ शब्दों में कहा है कि, वह नागरिकों पर होने वाले आतंकी हमलों का सख्त विरोध करता है, और किसी भी देश को आतंकियों को पनाह देने या समर्थन करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
संयुक्त राष्ट्र का बयान
संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को ना सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर लताड़ा बल्कि पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ ठोस और पारदर्शी कदम उठाने की मांग की है। यूएन ने कहा कि, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में पाकिस्तान को पारदर्शी और सख्त कार्रवाई करनी होगी। यही नहीं यूएन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी साख को और नुकसान पहुंच सकता है और राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिणाम भुगतने होंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की दो टूक
आपको बता दें कि, एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में मूल रूप से हमारा कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा 'दिस इज नन ऑफ ऑर बिजनेस...'। वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा कि आप जानते हैं अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। इसी वजह से हम कूटनीतिक चैनलों के जरिए इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों मुल्कों से शांति स्थापित करने की अपील की है।
Created On :   9 May 2025 8:59 AM IST