IND-PAK तनाव: क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में उरी सेक्टर में एक महिला की मौत, बॉर्डर पर लोगों की बंकरों में शिफ्टिंग

क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में उरी सेक्टर में एक महिला की मौत, बॉर्डर पर लोगों की बंकरों में शिफ्टिंग
  • आतंकी ठिकाने ध्वस्त होने के बाद बौखलाया पाकिस्तान
  • पाकिस्तान भारत पर मिसाइल, ड्रोन से कर रहा हमले
  • भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को किया नाकाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने आतंकियों की मौत और आतंकी ठिकानों के ध्वस्त हो जाने के बाद भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया। हालांकि, भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी को नाकाम कर दिया। वहीं पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत ने जवाबी हमला किया है।

दूसरी ओर सीमा पार से लगातार गोलाबारी की जा रही है जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है। इस बीच शुक्रवार की सुबह बारामूला जिले के उरी इलाके में एक महिला की मौत की खबर सामने आई है। इसके अलवा राजौरी और पुंछ में LoC पर धमाके की आवाज सुनाई दी है।

गोली लगने से महिला की मौत

कश्मीर घाटी के उरी में सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत की खबर है। यह घटना उस दौरान हुई जब रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस वाहन में दो महिलाएं बैठी हुई थीं और इसी बीच एक महिला को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

राजौरी और पुंछ में LoC पर धमाके की आवाज

जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील जिलों राजौरी और पुंछ में एलओसी पर धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं। पाकिस्तान की ओर से बार-बार की जा रही हवाई निगरानी और ड्रोन घुसपैठ के मद्देनजर इन दोनों ही जिलों में ब्लैकआउट किया गया था। इस बीच अंधेरे में एलओसी के नजदीक धमकों की आवाज सुनी गई है। हालांकि, अब तक इसको लेकर इसकी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Created On :   9 May 2025 5:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story