जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। इस वक्त भी ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में अब भी अन्य आतंकियों के होने संभावना है। दरअसल, घसपैठ कर रहे आतंकियों को देखते ही सुरक्षाबल एक्टिव हो गए और अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल इंडियन आर्मी ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

आतंकियों के तलाश जारी

सुरक्षाबलों ने 2 एके सीरीज राइफलें, 4 रॉकेट लॉन्चर, गोला-बारूद सहित अन्य हथियार बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर स्थित भारतीय सेना की चिनार कोर को आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना का यह जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया। बता दें, इस वक्त भी आतंकियों की तलाश जारी है।

मालूम हो कि, कुलगाम जिले के गुड्डर जंगल में हाल ही में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस वक्त भी 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं, दो जवान शहीद हुए थे। ढेर हुए एक आतंकी की पहचान शोपियां निवासी आमिर अहमद डार के रूप में की गई थी। डार लश्कर-ए-तैयबा से तालुक रखता था और वह सितंबर 2023 से सक्रिय था।

Created On :   14 Oct 2025 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story