Durgapur Gangrape Victim Statement: दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता ने डॉक्टरों को बताई आपबीती, पहले फोन छीना फिर जंगल में घसीटा और फिर...

दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता ने डॉक्टरों को बताई आपबीती, पहले फोन छीना फिर जंगल में घसीटा और फिर...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुर्गापुर में हुए गैंगरेप कांड में मेडिकल छात्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और डॉक्टरों को बयान दिया है। जिसको सुन देशभर में सन्नाटा और आक्रोश फैल गया है। ये घटना 10 अक्टूबर की रात की है, जब मेडिकल कॉलेज की सेकंड इयर की छात्रा अपने दोस्तों के साथ डिनर करके वापस आ रही थीं। रास्ते में कुछ लोगों ने उनको घेर लिया था। इस मामले की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस पर सवाल खड़े किए थे कि वे इतनी रात को बाहर क्या कर रही थीं। आजतक के हवाले से, पीड़िता का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि उनके साथ कैसी हैवानियत की गई है।

पीड़िता का क्या है कहना?

पीड़िता ने बताया है कि, हमने देखा है कि तीन लोग अपनी गाड़ी छोड़कर हमारी तरफ आ रहे हैं। हम डरकर जंगल की तरफ भागने लगे तो उन तीनों ने भी हमारा पीछा शुरू कर दिया और पकड़ लिया। इसके बाद वे हमें घसीटकर जंगल में ले गए और फिर पीछे से पकड़कर फोन छीन लिया और बोला कि अपने दोस्त को बुला। जब मेरा दोस्त नहीं आया तो वे मुझे अंदर ले गए और नीचे लेटा दिया। एक शख्स ने मेरी पैंट उतारी और मेरे साथ गलत काम करने लगा और जब मैं चिल्लाई तो उन लोगों ने धमकी दी कि शोर मचाया तो और ज्यादा लोग आकर यही करेंगे मेरे साथ।

पीड़िता अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया और भरती करवाया गया। मेडिकल जांच के समय पीड़िता के बयान ने इस अपराध को और ज्यादा भड़का दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाद में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

Created On :   14 Oct 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story