IND-PAK तनाव: अमेरिका ने झाड़ा पाकिस्तान से पल्ला, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बोले - 'दिस इज नन ऑफ ऑर बिजनेस', परमाणु हमले को लेकर कही ये बात

- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस तनाव में शामिल होने की बात किया इनकार
- अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत से पंगा लेकर पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। गुरुवार को भले ही शुरुआत पाकिस्तान की ओर से की गई हो लेकिन उनके मिसाइल और ड्रोन को भारतीय सेना ने चुन-चुन खत्म किया। इस बीच अमेरिका की ओर से भी पाक को बड़ा झटका मिला है। दरअसल, पाकिस्तान अमेरिका के जरिए भारत को जवाबी कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश में लगा हुआ था। लेकिन, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ कहा है कि अमेरिका का दोनों देशों के संघर्ष से कोई लेनादेना नहीं है। अमेरिका इस युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहा।
'दिस इज नन ऑफ ऑर बिजनेस...'
एक इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में मूल रूप से हमारा कोई लेना देना नहीं है। 'दिस इज नन ऑफ ऑर बिजनेस...'। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों मुल्कों से शांति स्थापित करने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि हमें (अमेरिका) उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच का यह संघर्ष परमाणु युद्ध में न बदले। वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा कि आप जानते हैं अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। इसी वजह से हम कूटनीतिक चैनलों के जरिए इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं।
भारत के साथ अमेरिका
इससे पहले ट्रंप सरकार की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से जब पूछा गया कि भारत की तरफ से पाकिस्तान को आतंकवाद समर्थक बताने पर अमेरिका का क्या रुख है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह तो वही बात है जो हम दशकों से कहते आ रहे हैं और स्पष्ट रूप से कश्मीर में जो हुआ वह भयानक था।' टैमी ब्रूस के इस बयान से ये तो साफ हो गया कि अमेरिका पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में देखता है।
वहीं गुरुवार को देर रात भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से फोन पर बात की। जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच तात्कालिक तनाव कम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'अमेरिका सीधा संवाद और संचार बेहतर करने के हर प्रयास का समर्थन करता है।'
Created On :   9 May 2025 3:57 AM IST