IND-PAK तनाव: आकाश से लेकर शिल्का तक...भारत के इन ताकतवर हथियारों ने हवा में ही नष्ट की पाकिस्तान की मिसाइलें

आकाश से लेकर शिल्का तक...भारत के इन ताकतवर हथियारों ने हवा में ही नष्ट की पाकिस्तान की मिसाइलें
  • पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर किया हवाई हमला
  • भारत के एडवांस एयर सिस्टम ने हमले को किया नाकाम
  • आकाश, MRSAM,और शिल्का ने निभाई अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। 8 मई को पाकिस्तान की ओर से भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले की नापाक कोशिश की गई, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इंडियन आर्मी के आकाश, MRSAM, Zu-23, L-70, और शिल्का जैसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।

ये एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन के ताकतवर हथियारों को हवा में ही नष्ट करने में पूरी तरह सक्षम हैं। भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन एयर डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तानी ड्रोनों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ।

आकाश मिसाइल प्रणाली

इस एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम को डीआरडीओ ने डिजाइन किया है। यह स्वदेशी मिसाइल प्रणाली भारतीय जल और वायु सेना की रीढ़ है। इसी ने श्रीनगर की तरफ बढ़ रहे पाकिस्तान के JF-17 जेट और ड्रोनों को को नष्ट किया।

शिल्का

यह रूस द्वारा निर्मित एंटी-एयरक्राफ्ट गन है, जिसमें चार 23 मिमी तोपें होती हैं। इसकी रेंज 2.5 किलोमीटर होती है। इसके जरिये उदमपुर और अन्य इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोनों को नष्ट करने में मदद की।

MRSAM

MRSAM भारत और इज़राइल के संयुक्त सहयोग से विकसित एक एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। यह बराक-8 मिसाइल का भाग है। इसकी तैनाती भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना में है। इसकी रेंज 70-100 किलोमीटर है। MRSAM ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में पाकिस्तानी ड्रोनों और मिसाइलों को नष्ट करने में अहम भूमिका निभाई।

L-70

L-70 एक स्वीडिश-निर्मित 40 मिमी एंटी-एयरक्राफ्ट गन है, जिसे भारत ने अपग्रेड किया है। 4 किलोमीटर की रेंज वाली इस एंटी एयरक्राफ्ट गन ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों में आए पाकिस्तानी ड्रोनों को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Created On :   9 May 2025 3:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story