अबकी बार आर या पार!: पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई शुरू, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने PAK को लगाई फटकार, कहा- हालात बिगाड़ने से बचें

पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई शुरू, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने PAK को लगाई फटकार, कहा- हालात बिगाड़ने से बचें
  • पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई शुरू
  • अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने PAK को लगाई फटकार
  • कहा- हालात न बिगाड़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले की असफल कोशिश के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए आतंकवाद पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है। रुबियो ने कहा कि पाकिस्तान हालात को और बिगाड़ने से बचे।

अमेरिका की दो टूक: आतंकवाद का समर्थन करना बंद करें पाकिस्तान

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "इस बात पर चर्चा है कि पाकिस्तान आतंकवादी हमले के संबंध में जो कुछ हुआ है, उसकी स्वतंत्र जांच चाहता है। हम चाहते हैं कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाए और हम इस दिशा में किसी भी प्रयास का समर्थन करते हैं। हम भारत और पाकिस्तान से जिम्मेदाराना समाधान के लिए काम करने का आग्रह करते हैं।" दोनों देशों के साथ कई स्तरों पर बातचीत जारी है।"

पाकिस्तान की नाकाम कोशिश, भारत का जवाब

8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को आसमान में ही नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू की।

अमेरिका-भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत

इससे पहले मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की और तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया। जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की नपी-तुली कार्रवाई की जानकारी दी। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, रुबियो ने पाक पीएम शहबाज शरीफ से भी बात की और दक्षिण एशिया में शांति-स्थिरता के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने को कहा। अमेरिका क्षेत्रीय स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।

Created On :   9 May 2025 1:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story