IND-PAK तनाव: पाकिस्तान का दोगला चेहरा आया सामने, भारत पर हमले से किया इनकार, प्रेस रिलीज में दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान का दोगला चेहरा आया सामने, भारत पर हमले से किया इनकार, प्रेस रिलीज में दी गीदड़भभकी
  • पाकिस्तान का दोगला चेहरा आया सामने
  • भारत पर हमले से किया इनकार
  • प्रेस रिलीज में दी गीदड़भभकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान 8 मई की रात को भारत पर अटैक किया। भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान और दो JF 17 विमानों को मार गिराया। इधर, जम्म-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में भी ड्रोन के जरिए हमला किया गया है, जिसे भी भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम कर दिया है। अभी तक भारत के एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का प्रेस रिलीज

इस बीच इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा- पाकिस्तान ने पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमलों से इनकार किया है। पाकिस्तान इस बात से इनकार कर रहा है कि उसने 8 मई की रात को भारतीय शहरों पठानकोट और जैसलमेर तथा भारतीय प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में हमले किए।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ये दावे पूरी तरह से निराधार, राजनीति से प्रेरित और पाकिस्तान को बदनाम करने के उद्देश्य से किए जा रहे एक बेबुनियाद प्रचार अभियान का हिस्सा हैं।" बयान में आगे कहा गया, "बिना किसी विश्वसनीय जांच के पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाने का बार-बार पैटर्न आक्रामकता का बहाना बनाने और क्षेत्र को और अस्थिर करने की एक जानबूझकर की गई रणनीति को दर्शाता है।"

प्रेस रिलीज में दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा "ऐसी कार्रवाइयां न केवल क्षेत्रीय शांति को और खतरे में डालती हैं, बल्कि राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए गलत सूचनाओं का फ़ायदा उठाने की एक परेशान करने वाली इच्छा को भी दर्शाती हैं।" इस्लामाबाद ने आगे कहा कि "झूठे बहाने के आधार पर किसी भी तरह की वृद्धि का पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए पूरे संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया जाएगा।"

पाकिस्तान ने कहा- हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस खतरनाक व्यवहार पर गंभीरता से ध्यान देने और भारत को संयम और जिम्मेदारी के लिए सलाह देने का आग्रह करते हैं। झूठे बहाने के आधार पर किसी भी तरह की बढ़ोतरी का पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरे संकल्प और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा- पाकिस्तान सतर्क है और शांति के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है, लेकिन यह उकसाने डराने या गुमराह करने के प्रयासों से नहीं डरेगा। पाकिस्तान आक्रामकता के कृत्यों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। इन आरोपों को कड़े शब्दों में खारिज किया जाता है।

Created On :   9 May 2025 2:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story