Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 1 July 2025 12:15 PM IST
कसबा गैंगरेप केस 'पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध', कोलकाता पुलिस ने चेताया
कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना से लोगों में आक्रोश है। पश्चिम बंगाल की राजधानी में सड़क पर इसका असर देखा जा चुका है। इस बीच गैंगरेप की घटना पर राजनीति भी तेज है। फिलहाल कोलकाता पुलिस ने कसबा मामले में पीड़िता की पहचान गोपनीयता बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं। कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी है कि पीड़ित की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- 1 July 2025 12:06 PM IST
मनपा बैंक में पेंशनधारियों पर बड़ा संकट, 129 परिवारों पर सीधा असर
विवादों में रहने वाला नागपुर महानगरपालिका कर्मचारी सहकारी बैंक अब नये संकट में घिर गया। बैंक में अलग-अलग समय पर हुए घोटाले और फर्जीवाड़े का भुगतान पेंशनधारकों को अब पेंशन गंवाकर करना पड़ रहा है। मंगलवार 1 जुलाई 2025 से बैंक के 129 पेंशनधारकों की पेंशन, बैंक के संचालक मंडल द्वारा बंद करने का निर्णय लया गया है।
- 1 July 2025 12:00 PM IST
निफ्टी में आई गिरावट
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे और जुलाई महीने के पहले दिन (01 जुलाई 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। फिलहाल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.60 अंक यानि कि 0.063 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,515.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 1 July 2025 11:50 AM IST
सेंसेक्स महज 8 अंक ऊपर
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे और जुलाई महीने के पहले दिन (01 जुलाई 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 8.24 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,614.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 1 July 2025 11:41 AM IST
आरजेडी विधायक रीतलाल की तबीयत बिगड़ी
रंगदारी मांगने के आरोप में भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में बंद दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव को सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां कड़ी सुरक्षा घेरे में उन्हें कैदी वार्ड में लाया गया है।
- 1 July 2025 11:30 AM IST
चांदी की कीमत स्थिर
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बात करें चांदी की तो आज इसके दाम में राहत देखने को मिली है। जिसके बाद आज अधिकांश शहरों में चांदी 1,07,700 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है।
- 1 July 2025 11:20 AM IST
सोना हुआ सस्ता
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 89,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 97,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
- 1 July 2025 11:12 AM IST
जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई बस, हादसे में 3 की यात्रियों की मौत
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर हाइवे पर एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
- 1 July 2025 11:00 AM IST
तमिलनाडु के शिवकाशी स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
तमिलनाडु के शिवकासी में मंगलवार सुबह एक निजी पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और कई कर्मचारी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।
- 1 July 2025 10:51 AM IST
कई शहरों में बदए गए ईंधन के रेट
आज गुड़गांव में पेट्रोल 58 पैसे बढ़कर 95.65 रुपए और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 88.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर 95.05 रुपए और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 88.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, लखनऊ में पेट्रोल और डीजल 03-03 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 94.70 रुपए और 87.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है। तिरुवनंतपुरम में भी पेट्रोल 15 पैसे कम होकर 107.33 रुपए और डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 96.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Created On :   1 July 2025 8:02 AM IST