Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 04 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
04 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 4 May 2025 8:47 PM IST

    बुद्ध की धरती पर 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का हुआ आगाज

    बुद्ध की धरती कहा जाने वाला बिहार इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है। आज यानी रविवार 4 अप्रैल को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के रोमांचक खेलों का आगाज हो चुका है। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।

  • 4 May 2025 8:00 PM IST

    IPL 2025 - खत्म हुआ PBKS के पारी का पॉवर प्ले

    आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी है। पंजाब की पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चकुा है। इन 6 ओवरों में टीम ने 2 विकेटों के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। टीम को पहला झटका पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या के विकेट के तौर पर लगा था। वहीं, 5वें ओवर में दिग्गज बल्लेबाज जोश इंग्लिस भी आउट हो गए थे। 

  • 4 May 2025 7:26 PM IST

    IPL 2025 - KKR ने 1 रन जी हासिल की जीत

    आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार 4 अप्रैल को डबल हेडर मैचों का आयोज किया गया था। दिन के पहले और सीजन के 53वें मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेले गए इस रोमांचक मैच में केकेआर ने 1 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टीम ने 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिरी गेंद तक पीछा किया लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर टीम केवल 205 रन ही जोड़ सकी।

  • 4 May 2025 7:06 PM IST

    IPL 2025 - LSG ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

    आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 4 May 2025 6:01 PM IST

    छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का बयान आया सामने

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज मध्य प्रदेश में दो दिवसीय आदि महोत्सव का शुभारंभ समारोह था। हम उस समारोह में आमंत्रित थे। वहां सभी की उपस्थिति में समारोह का शुभारंभ हुआ है। यह पिछले 10 वर्षों से हो रहा है। कल इसका समापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे।"

  • 4 May 2025 5:42 PM IST

    राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान आया सामने

    राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "INDIA गठबंधन की बैठक थी। INDIA गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया। INDIA गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा। गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं।"

  • 4 May 2025 5:31 PM IST

    श्रीलंका ने 3 विकेटों से दर्ज की जीत

    आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के पहले भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे ट्राई सीरीज में आज यानी रविवार 4 अप्रैल को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना मेजबान श्रीलंका से हुआ था। दोनों टीमों के बीच आर प्रेमादास क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। 

  • 4 May 2025 5:24 PM IST

    दिल्ली की सरकार के मंत्री सूद ने दी प्रतिक्रिया

    दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि, "विधायक दल की बैठक आने वाले विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर थी और सभी विधायकों ने आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में, अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की।" उन्होंने आगे कहा, "125 साल में दिल्ली में मई में इतनी बारिश कभी नहीं हुई और एक घंटे के अंदर जलभराव की समस्या हल हो गई। हमारी मानसून की सही तैयारी चल रही हैं और हम सफल होंगे।"

  • 4 May 2025 5:12 PM IST

    अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने दी जानकारी

    SSP अमृतसर(ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और DGP गौरव यादव ने निर्देश जारी किए हैं कि हमें जिस भी देश विरोधी तत्व के बारे में जानकारी मिलती है, हम उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाल दें। ऐसी ही एक सूचना पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के बारे में मिली थी, जो पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थे और उन्हें संवेदनशील प्रतिष्ठानों की जानकारी लीक कर रहे थे। हमने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे काफी डेटा बरामद किया है। उनका एक और साथी हरप्रीत था, जो उन्हें ISI के संपर्क में लाया था। उसके खिलाफ पहले से ही एक NDPS मामला दर्ज है। हमने काफी हथियार और RDX बरामद किया है। वे संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों और गतिविधियों के बारे में PIO को जानकारी दे रहे थे और दुश्मन की योजना को मजबूत करने में मदद कर रहे थे, लेकिन हमने उन्हें पकड़ लिया है और हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।"

  • 4 May 2025 5:11 PM IST

    IPL 2025 - KKR ने RR के सामने खड़ा किया 207 रनों का टारगेट

    आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत हो रही है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे मैच में घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं। 

Created On :   4 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story