Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 4 May 2025 3:54 PM IST
राजस्थान 20 लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने 'बीएपी' विधायक को किया ट्रैप
20 लाख रुपये रिश्वत मामले में राजस्थान एसीबी ने रविवार को भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक को ट्रैप किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बांसवाड़ा के बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक जय कृष्ण पटेल को हिरासत में लिया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 5:30 बजे प्रेस वार्ता कर एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा इस पूरे मामले की जानकारी देंगे।
- 4 May 2025 3:25 PM IST
KKR ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और टूर्नामेंट की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेले जा रहे मुकाबले में घरेलू टीम ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
- 4 May 2025 3:10 PM IST
देशभर में नीट यूजी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट
राष्ट्रीय स्नातक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2025 रविवार को देश भर में होने वाली है, जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा देश के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए देशभर से 23 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
- 4 May 2025 2:28 PM IST
जनता दर्शन में बोले सीएम योगी, हर चेहरे पर खुशहाली लाना सरकार की प्राथमिकता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 'जनता दर्शन' किया। इस दौरान 60 से अधिक फरियादी आए। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी से मुलाकात की, फिर कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद हर पीड़ित तक पहुंचे, शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
- 4 May 2025 2:00 PM IST
सीएसके और आशीष म्हात्रे का साथ लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद फ्लेमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि आयुष म्हात्रे की किस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
- 4 May 2025 1:15 PM IST
मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- बताना पड़ेगा वह किस जाति से हैं
जाति-जनगणना को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा। बुराड़ी में रविवार को उन्होंने कहा कि जाति-जनगणना होने दीजिए, राहुल गांधी को भी अपनी जाति के बारे में बताना होगा। इसके बाद सारा भेद ही खुल जाएगा। दिल्ली के साथ पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि वो किस जाति से हैं।
- 4 May 2025 1:04 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का 'एक्स' अकाउंट भारत में ब्लॉक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा, सरकार देश के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के 'एक्स' अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।
- 4 May 2025 12:47 PM IST
महागठबंधन की बैठक को लेकर जदयू का तंज, 'लालू यादव की भावना का भी सम्मान नहीं कर रहे घटक दल के नेता'
इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को महागठबंधन के घटक दलों की एक और बैठक हो रही है। इस बैठक में घटक दलों में बेहतर समन्वय और चुनावी रणनीति पर विचार होने की संभावना है। पटना के दीघा आशियाना रोड के एक रिसॉर्ट में होने वाली बैठक के पूर्व सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में शामिल जदयू ने इस बैठक को लेकर जोरदार तंज कसा है।
- 4 May 2025 12:42 PM IST
सिख नरसंहार को लेकर राहुल गांधी की माफी राजनीतिक ढोंग, वह सिखों से सिर्फ नफरत करते हैं मंजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 1984 के सिख नरसंहार को लेकर तीखा हमला बोला है। सिरसा ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सिख समुदाय के प्रति असंवेदनशीलता और दोहरे चरित्र का आरोप लगाया।
- 4 May 2025 12:36 PM IST
भारत-यूके के बीच व्यापार समझौते पर तेजी से आगे बढ़ रही बातचीत, पीयूष गोयल ने सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स की सराहना की
भारत-यूके के बीच व्यापार समझौते के लिए लंदन दौरे पर गए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी का दौरा किया और भारत के सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स को प्रमोट करने के प्रयासों की सराहना की।
Created On :   4 May 2025 8:00 AM IST