Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 5 May 2025 8:59 AM IST
पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और भारत के बिजली क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रयास सराहनीय हैं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।“
- 5 May 2025 8:45 AM IST
हूती ने इजरायल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया मिसाइल हमला, नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई की खाई कसम
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यमन में हूती विद्रोहियों और उनके सहयोगी ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। जवाबी कार्रवाई का फैसला हूती समूह के इजरायल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दागे गए मिसाइल हमले के बाद लिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया कि "हूती के हमले ईरान की शय पर होते हैं।" इसमें आगे कहा गया कि इजरायल "हमारे मुख्य हवाई अड्डे पर हूती विद्रोहियों के हमले का जवाब देगा और हमारे चुने गए समय और स्थान पर, उनके ईरानी आतंकवादी आकाओं को जवाब देगा।"
- 5 May 2025 8:16 AM IST
पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास क्या है प्लान? खुलकर रखी अपनी बात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल आतंकवादी हमले को लेकर देश में तनाव है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि देश की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा- मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।" रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उनका यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करें। साथ ही, देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए।
- 5 May 2025 8:09 AM IST
LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग जारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती ग्यारह रातों से पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रही है। 4 मई की रात और 5 मई की सुबह भी पाकिस्तान की ओर कुपवाड़, उरी और अखनूर के क्षेत्रों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। वहीं, भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। पड़ोसी मुल्क बिना उकसावे के फायरिंग कर रहा है। घबरों के मुताबिक, अब तक इसमें कोई घायल नहीं हुआ है।
Created On :   5 May 2025 8:00 AM IST