Breaking News: आज की बड़ी खबरें 06 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 6 May 2025 2:25 PM IST
Jabalpur News: प्रश्न-पत्र में समाधि को मकबरा लिखे जाने पर जताया विरोध
रादुविवि द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा के प्रश्न पत्र में रानी दुर्गावती के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने के विरोध में अभाविप ने प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
- 6 May 2025 2:15 PM IST
Jabalpur News: बवंडर से क्षतिग्रस्त हुए बिजली के चार टॉवर, रिपेयरिंग में तीन हफ्ते लगेंगे
विंध्य इलाके में हवा के बवंडर से ट्रांसको के चार टाॅवर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दावा किया है कि वैकल्पिक इंतजाम पुख्ता होने की वजह से विद्युत आपूर्ति जल्दी ही बहाल कर दी गई।
- 6 May 2025 2:05 PM IST
Jabalpur News: जिनकी शादी हो गई राशन कार्ड से काटे जाएंगे उनके नाम
पात्र हितग्राहियों को ही राशन मिले इसके लिए ईकेवायसी कराई जा रही है। अब ऐसी महिलाओं के नाम राशन कार्डों से काटे जाएंगे जिनकी शादी हो गई है और वे दूसरी जगह चली गई हैं लेकिन उनके नाम का राशन अभी भी निकाला जा रहा है।
- 6 May 2025 1:55 PM IST
Jabalpur News: जलसंकट- आधे शहर को कम से कम दो दिन और नहीं मिलेगा पानी
बाजनामठ के समीप रमनगरा फिल्टर प्लांट की राइजिंग मेन लाइन फूटने से 2 दिन आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। भीषण गर्मी के मौसम में 2 दिन से आधे शहर में जलापूर्ति ठप होने से पानी के लिए लोग तरस रहे। कई क्षेत्रों में तो टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।
- 6 May 2025 1:45 PM IST
Jabalpur News: 4 साल से प्रीमियम दे रहे, नहीं दिया क्लेम
बीमा कंपनी आम लोगों को इलाज में सारी सुविधा देने का दावा करती है। यहां तक कि तीन साल बाद सारी बीमारियों को कवर करने का दावा किया जाता है।
- 6 May 2025 1:35 PM IST
Jabalpur News: आरटीओ- खुद ऑनलाइन प्रोसेस अपनाकर काम कराना मुश्किल
परिवहन कार्यालय में जब से ज्यादातर काम ऑनलाइन हुये हैं इससे कार्यालय में आने वालों की भीड़ तो कम हुई लेकिन परेशानी जस की तस है। पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस अपनाने, सभी तरह के फीस, कागजात सबमिट करने के बाद भी आरटीओ से सीधे अप्रूवल मिलना अब भी टेढ़ी खीर है।
- 6 May 2025 1:25 PM IST
Jabalpur News: समर में न हों दिक्कतें, रेलवे चला रहा समर स्पेशल
समर सीजन में बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित छुट्टियां मनाने की तैयारी करते हैं मगर ऐन वक्त पर भी टिकट कंफर्म न हाेने के कारण कई बार पूरी तैयारी धरी की धरी रह जाती है।
- 6 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 06-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.79 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 5 मई 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.06 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 6 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 06-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.45 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 5 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.06 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 6 May 2025 1:00 PM IST
सोने की कीमत में बढ़त
सोना- चांदी (Gold- Silver) की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं, कभी रेट बढ़ते हैं तो कभी कमी देखने को मिलती है। फिलहाल, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, और जयपुर जैसे शहरों में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गई है।
Created On :   6 May 2025 8:02 AM IST