Breaking News: आज की बड़ी खबरें 06 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 6 May 2025 5:16 PM IST
पंजाब के साथ जल बंटवारे वाले मुद्दे को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने दिया बयान
पंजाब के साथ जल बंटवारे के मुद्दे पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "जब देश युद्ध के लिए आगे बढ़ रहा है तब एकता दिखाने की जगह ये इस प्रकार के मुद्दें उठा रहे हैं। यह मुद्दा तब उठाया गया, जब हमने पाकिस्तान का पानी बंद किया। इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है। पंजाब के नेताओं को इस मुद्दे को खत्म करना चाहिए। इन्हें इस वक्त आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए।"
- 6 May 2025 5:02 PM IST
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किए सवाल
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "देश की अर्थव्यवस्था मजदूरों के सम्मान को बिना बढ़ाए कैसे आगे बढ़ सकती है? यह सवाल खड़ा करता है। भविष्य में समाजवादी पार्टी की लड़ाई में 'समाजवादी मजदूर संगठन' का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है। इनका नाम भी बहुत आसान है SMS यानी समाजवादी मजदूर संगठन।"
- 6 May 2025 4:52 PM IST
दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता का बयान आया सामने
दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली का वायु प्रदूषण लेवल किसी तरीके से और कम किया जा सकता है उस पर आज की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। लगातार सरकार बैठक कर हर दिशा में काम कर रही है। वाटर स्प्रिंकलर की 1000 गाड़ियां दिल्ली में लाने के लिए तैयारी कर दी गई है। इससे कोई कोना नहीं छूटेगा। सारी हाई बिल्डिंग में वाटर स्प्रिंकलर लगाना जरूरी होगा जिससे प्रदूषण कम हो और निर्माण कार्य स्थल पर वाटर स्प्रिंकलर लगाना जरूरी है। हम चाहते हैं कि दिल्लीवासी प्रदूषण से बचे और हम इस पर काम कर रहे हैं।"
- 6 May 2025 4:33 PM IST
बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बायन पर दी प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, "मल्लिकार्जुन खरगे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है। इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है।"
- 6 May 2025 4:20 PM IST
गुजरात में होने वाली मॉक ड्रिल की योजना पर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने की बैठक
कल गुजरात में होने वाली मॉक ड्रिल की योजना के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की गई। इस बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के.दास, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जयंती रवि, राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के DGP मनोज अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।
- 6 May 2025 4:14 PM IST
पीकेएल ने स्वदेशी खेलों पर ओडिशा के सीएम माझी का बयान आया सामने
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के माध्यम से कबड्डी के उल्लेखनीय पुनरुत्थान को स्वीकार करते हुए भारत के स्वदेशी खेलों की उल्लेखनीय वैश्विक यात्रा पर प्रकाश डाला। 'स्वदेशी खेल भारत से वैश्विक मंच तक' शीर्षक सत्र में बोलते हुए, ओडिशा के सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल सामुदायिक शगल से अंतरराष्ट्रीय खेल सनसनी में बदल गए हैं। सीएम माझी ने कहा, "स्वदेशी खेल हमारे इतिहास और संस्कृति में निहित हैं। वे अनादि काल से हमारे समुदायों का अभिन्न अंग रहे हैं, जो टीम वर्क, धीरज, प्रकृति के प्रति सम्मान और सामूहिक आनंद जैसे विभिन्न गुणों को विकसित करते हैं। यह आयोजन केवल इन खेलों का उत्सव नहीं है, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है - एक ऐसी संस्कृति जो हमारे पूर्वजों की बुद्धिमत्ता, लचीलापन और रचनात्मकता को दर्शाती है।'
- 6 May 2025 4:07 PM IST
समाधान शिविरों का दौरा करने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम ने दी प्रतिक्रिया
समाधान शिविरों का दौरा करने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "8-11 अप्रैल तक हमारे अधिकारी जगह-जगह लोगों के बीच गए हैं और उनकी समस्याओं का आवेदन लिखा और पूरे प्रदेश में 35 जिले में 40 लाख के करीब आवेदन आए हैं और दूसरा चरण- 12 अप्रैल से लेकर 4 मई तक था हमारी अधिकारी समस्याओं का समाधान किए हैं। अधिकांश जगह में आधे से अधिक समास्याओं का समाधान हो गया है और तीसरा चरण 5 मई से प्रारंभ हुआ है इसमें जगह-जगह कलस्टर में कही 8 या 10 कलस्टर बनाकर वहां पर समाधान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। कल से हम भी निकले हैं और लोगों से मिल रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि सभी योजना उन तक पहुंच रहे हैं कि नहीं।'
- 6 May 2025 3:45 PM IST
यूपी योगी कैबिनेट ने अडाणी पावर से बिजली खरीदने के साथ 11 अन्य प्रस्तावों को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें प्रदेश के विकास से जुड़े 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 11 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इनमें अदाणी पावर लिमिटेड से बिजली खरीद समझौते को मंजूरी भी शामिल है। कैबिनेट ने 5.383 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद को मंजूरी दी। वैश्विक क्षमता केंद्रों के लिए निवेशकों को जमीन खरीद पर 50 फीसदी तक छूट मिलेगी।
- 6 May 2025 3:37 PM IST
दिल्ली में होने वाली मॉक ड्रिल पर मंत्री आशीष सूद ने दिया बयान
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता और भाजपा सरकार 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करें। आशीष सूद ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और संकल्प को पूरा करने के लिए दिल्ली के लोग और दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध हैं। साल 1971 के बाद पहली बार मॉक ड्रिल हो रहा है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, आज हर नागरिक आक्रोशित है। आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे। देश के सभी नागरिक भारत सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। ऐसे में दिल्ली कैसे पीछे रह सकती है, दिल्ली भी पूरी तरह से तैयार है।
- 6 May 2025 2:56 PM IST
Jabalpur News: ट्रेन में मिले घर से भागे दो नाबालिग
रेल मंडल के जबलपुर मुख्य स्टेशन पर तैनात एक टीटीई मनोज कुमार सिंह ने घर से भागे दो नाबालिग को अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पकड़कर उनके परिजनों के आने तक आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया।
Created On :   6 May 2025 8:02 AM IST