Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 11 Aug 2025 1:04 AM IST
भारत-पाकिस्तान को नौसेनाएं सोमवार को होगी आमने सामने
भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तनातनी चल रही है। इस बीच खबर सामने आई है कि दोनों देशों की नौसेनाएं आज यानी सोमवार को अरब सागर में फायरिंग ड्रिल करने वाली है, इसको लेकर नोटिस भी जारी हो गया है। दोनों देशों की फायरिंग में महज 60 नॉटिकल मील की दूरी बताई जा रही है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की मैरिटाइम बाउंड्री पर दुनिया के नजरें टिकी रहेगी।
- 11 Aug 2025 12:40 AM IST
इंडिया गठबंधन का सोमवार को पैदल मार्च निकलेगा
इंडिया गठबंधन के सांसद आज सोमवार को पैदल मार्च करने वाले हैं, इसकी अध्यक्षता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे। यह मार्च राजधानी दिल्ली में संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर तक होने वाला है। इस दौरान विपक्षी सासंद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनीरक्षण (एसआईआर) के माध्यम से वोट चोरी का विरोध किया जाएगा। इस मार्च के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत 300 लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होने वाले हैं।
- 11 Aug 2025 12:30 AM IST
पश्चिम बंगाल मोंटेश्वर में टीएमसी गुटों की हिंसक झड़प, 2 कार्यकर्ता घायल
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी सामने आई है। टीएमसी के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में पार्टी के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह झड़प मोंटेश्वर के इसना गांव में हुई, जहां राज्य के मंत्री एवं मोंटेश्वर के विधायक सिद्दीकुल्लाह चौधरी और पूर्व बर्धमान टीएमसी जिला अध्यक्ष एवं कटवा के विधायक रवींद्रनाथ चटर्जी के गुटों के बीच पुराना टकराव और गहरा हो गया। इसके साथ ही मोंटेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष और मंत्री के समर्थकों के बीच लंबे समय से जारी संघर्ष भी फिर भड़क उठा।
- 11 Aug 2025 12:16 AM IST
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सरकार की उस योजना का बचाव किया, जिसमें गाजा सिटी पर पूर्ण सैन्य नियंत्रण लेने की बात कही गई है। उन्होंने इसे 'युद्ध को खत्म करने का सबसे तेज और असरदार तरीका' बताया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा हथियार डालने से लगातार इनकार करने के कारण इजरायल के पास अपने सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
- 11 Aug 2025 12:04 AM IST
जम्मू एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को जम्मू के विजयपुर एम्स का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिंदूर महा रक्तदान ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और महाराष्ट्र से आए पहलवानों से मुलाकात की, जो इस शिविर में रक्तदान कर रहे थे। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस आयोजन को देशभक्ति और मानव सेवा का अनूठा संगम बताते हुए इसकी जमकर सराहना की। मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह आयोजन न केवल मानव सेवा का प्रतीक है, बल्कि देश के प्रति समर्पण और एकता का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। पहली बार महाराष्ट्र से 1,200 रक्तदाता जम्मू-कश्मीर आए और उन्होंने यहां रक्तदान किया, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
- 10 Aug 2025 11:45 PM IST
गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सूर्यसिंह डाभी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संगठन मंत्री सूर्यसिंह डाभी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सिर्फ संगठन मंत्री पद ही नहीं, बल्कि पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। सूर्य सिंह डाभी पिछले तीन साल से आम आदमी पार्टी में सक्रिय रूप से कार्यरत थे और पार्टी संगठन में अहम भूमिका निभा रहे थे। वे राज्य में पार्टी के विस्तार और सांगठनिक मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे थे।
- 10 Aug 2025 10:49 PM IST
हरियाणा के सीईओ ने राहुल गांधी को भेजा रिमांडर पत्र, शपथ पत्र के साथ मांगें दस्तावेज
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रिमांडर पत्र भेजा और घोषणा पत्र के साथ दस्तावेज देने की मांग की। हरियाणा के मुख्य निर्वाचक अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर स्मरण पत्र पोस्ट कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा कि मैं आपका ध्यान 9 अगस्त के इस कार्यालय संचार की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जिसमें 7 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके द्वारा हरियाणा की मतदाता सूची में कथित रूप से अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने से संबंधित बयानों का उल्लेख है।
- 10 Aug 2025 10:29 PM IST
चुनाव आयोग ने एक बार फिर राहुल गांधी के बयान को झूठा और भ्रामक बताया
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के आरोप को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग फैक्ट चेक ने उनके बयान को झूठा और भ्रामक बताया है। भारत निर्वाचन आयोग फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर राहुल गांधी के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद द्वारा दिए गए बयान झूठे और भ्रामक हैं।
- 10 Aug 2025 10:13 PM IST
राहुल गांधी को 'पाकिस्तान के प्रवक्ता' की तरह नहीं करनी चाहिए बयानबाजी गौरव वल्लभ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी से देश की सेना और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करने की अपील की।
- 10 Aug 2025 9:53 PM IST
अमृतसर से कटरा तक नई वंदे भारत, पंजाब भाजपा के प्रमुख ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिसमें अमृतसर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा की वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। नई वंदे भारत ट्रेन सोमवार यानी 11 अगस्त से अमृतसर से मां वैष्णो देवी के दरबार कटरा के बीच चलेगी।
Created On :   10 Aug 2025 8:00 AM IST