Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 10 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 10 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 10 May 2025 7:06 AM IST

    श्रीनगर में मिसाइल सिस्टम एक्टिव

    पाकिस्तान द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल से हमला करने के प्रयास के बाद भारतीय सेना ने श्रीनगर में मिसाइल सिस्टम एक्टिव कर दिया है। 

  • 10 May 2025 7:03 AM IST

    जम्मू में पाकिस्तानी हमले से नुकसान, सामने आया वीडियो

    पाकिस्तान की ओर से रात को हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से सुबह की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। गोलीबारी की वजह से जम्मू शहर के रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। 

  • 10 May 2025 6:54 AM IST

    सुबह 10 बजे होगी भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग

    भारतीय सेना द्वारा सुबह 6 बजे होने वाली प्रेस ब्रीफिंग अब सुबह 10 बजे होगी। इस ब्रीफिंग में सेना बीती रात पाकिस्तान के हमलों और फिर आज तड़के भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

  • 10 May 2025 6:34 AM IST

    उधमपुर में तेज धमाका, अलर्ट सायरन बजे

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तेज धमाके के बाद इलाके से धुआं उठता देखा गया। अलर्ट सायरन अभी भी बज रहे हैं।

  • 10 May 2025 6:33 AM IST

    जम्मू में एक बिल्डिंग पर अटैक

    जम्मू में एक बिल्डिंग को निशाना बनाया गया हैं। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

  • 10 May 2025 5:54 AM IST

    थोड़ी देर में होगी भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग

    पाकिस्तान पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद दिल्ली के साउथ ब्लॉक में थोड़ी देर बाद भारतीय सेना की प्रेस ब्रीफिंग होगी

  • 10 May 2025 5:52 AM IST

    पाकिस्तान का फतेह-1 हमला हुआ नाकाम

    भारत की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल के हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से भी फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। मिली जानकारी के मुताबिक उसका यह हमला नाकाम भारतीय वायुसेना ने नकाम कर दिया गया है।

  • 10 May 2025 5:31 AM IST

    पाकिस्तान का एयरस्पेस पूरी तरह खाली

    पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत की तरफ से किए गए हमले के बाद पाकिस्तान के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है। फिलहाल पाक का एयरस्पेस पूरी तरह खाली है। सभी प्रकार की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। वहीं, पाकिस्तान सरकार ने अपने चार एयरपोर्ट्स - लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट और रावलपिंडी को बंद करने का फैसला भी किया है। 

  • 10 May 2025 5:23 AM IST

    पाकिस्तान ने बंद किए लाहौर समेत 4 एयरपोर्ट्स

    पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की ओर से किए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने अपने चार एयरपोर्ट्स - लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट और रावलपिंडी को बंद करने का फैसला किया है। 

  • 10 May 2025 5:15 AM IST

    PAK आर्मी का बड़ा दावा, भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइल

    पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने भारतीय पंजाब के जालंधर जिले में अपने आदमपुर बेस से छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। सैन्य प्रवक्ता ने इस कदम को “अतार्किक और बेहद खतरनाक” करार दिया, और कहा, "अगर भारत के आक्रामक व्यवहार को अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह एक बड़े क्षेत्रीय संकट का कारण बन सकता है।"

Created On :   10 May 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story