Breaking News: आज की बड़ी खबरें 10 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 10 Sept 2025 7:33 PM IST
सदन न चले इसलिए ऐसे विषय लेकर आ रहे हैं: गोदारा
राजस्थान सरकार के मंत्री सुमित गोदारा ने कहा, "सदन में कैमरों को लेकर ऐसी कौन सी चीज है जो उन्हें(विपक्ष) विचलित कर रही है। इनके पास कोई विषय नहीं है। ये चाहते हैं कि सदन न चले इसलिए ऐसे विषय लेकर आ रहे हैं। जासूसी की बात कौन कर रहा है? जासूसी का काम करना हमेशा कांग्रेस की सरकार का काम रहा है।
 - 10 Sept 2025 7:18 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्री मद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्री मद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की।
 - 10 Sept 2025 7:01 PM IST
राज्यसभा के सभापति बनने पर बधाई: अनुराग
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "सबसे पहले मैं सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बनने पर बधाई देता हूं। हमने पहले ही कहा था कि उन्हें उम्मीद से ज़्यादा वोट मिलेंगे, वे रिकॉर्ड मतों से जीते हैं। जहां तक विपक्ष की बात है, उनका रोना-धोना पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा। कोई भी चुनाव हो, जब जनता कांग्रेस और उसके साथियों को हरा देती है, तो वे कभी EVM, कभी VVPAT, कभी चुनाव आयोग और कभी पूरे सिस्टम को दोष देते हैं।
 - 10 Sept 2025 6:21 PM IST
80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा फिलिस्तीन राज्य की मान्यता की ओर बढ़ता अंतर्राष्ट्रीय समुदाय
सितंबर में आयोजित होने वाली 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा इस साल एक ऐतिहासिक घटना का गवाह बन सकती है। ताजा रिपोर्ट और समाचारों के अनुसार, कई देश इस महासभा के दौरान फिलिस्तीन राज्य को आधिकारिक मान्यता देने की अपनी इच्छा की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। यह कदम फिलिस्तीन की स्वतंत्रता के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का प्रतीक है और "दो-राज्य समाधान" की दिशा में एक स्पष्ट संदेश भेजता है।
 - 10 Sept 2025 6:10 PM IST
नेपाल में सामाजिक व्यवस्था और राष्ट्रीय स्थिरता जल्द से जल्द वापस लौटे
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि बीजिंग को उम्मीद है कि नेपाल में जो सामाजिक समस्याएं चल रही हैं, उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा जिससे देश में सामाजिक व्यवस्था और राष्ट्रीय स्थिरता जल्द से जल्द लौट सके।
 - 10 Sept 2025 6:04 PM IST
भारत के निर्वाचित नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को पद की शपथ ले सकते हैं।
भारत के निर्वाचित नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को पद की शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 मत डाले गए थे। इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए।
 - 10 Sept 2025 5:31 PM IST
बिहार में कांग्रेस को बेहतर काम करने की ज़रूरत है, हम उस पर काम करेंगे- राजेश राम
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा ज़िला और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर वहां स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेंगे। वहां से सीट बंटवारे और उम्मीदवारी समेत कई सुझाव आएंगे। हमने स्क्रीनिंग कमेटी में एक ठोस योजना बनाई है कि हमें कहां बेहतर काम करने की ज़रूरत है। हम उस पर काम करेंगे
 - 10 Sept 2025 5:21 PM IST
पंजाब में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों से 12 किलो हेरोइन बरामद
पुलिस आयुक्त अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया आज 4 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं। 12 किलो हेरोइन बरामद हुई है। एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है। इन लोगों को बॉर्डर पार से ड्रोन के माध्यम से कंसाइनमेंट डिलीवर किया जाता था। इस मामले में अब तक कुल 20 किलो से ज्यादा हेरोइन ज़ब्त हुई है और कुल 9 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं।
#WATCH अमृतसर(पंजाब): पुलिस आयुक्त अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया, "आज 4 आरोपी गिरफ़्तार किए गए हैं। 12 किलो हेरोइन बरामद हुई है। एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है। इन लोगों को बॉर्डर पार से ड्रोन के माध्यम से कंसाइनमेंट डिलीवर किया जाता था... इस मामले में अब तक कुल 20 किलो से… pic.twitter.com/vILICU22YU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2025 - 10 Sept 2025 4:58 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को मिलें उम्मीद से ज्यादा वोट, क्रॉस वोटिंग हुई
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत हुई। उन्हें उम्मीद से ज्यादा वोट मिलें। इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे है। कई एनडीए नेताओं का दावा है कि क्रॉस वोटिंग हुई। इंडिया गुट के कुछ सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किया।
 - 10 Sept 2025 4:43 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में विरोधियों का वोट भी एनडीए को मिला- अशोक चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, "...विरोधियों का वोट भी हमें मिलने का काम हुआ है...INDIA गठबंधन के लोगों को सोचना चाहिए कि जो लोग उनके साथ हैं, वो भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर रहे है
#WATCH पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा, "...विरोधियों का वोट भी हमें मिलने का काम हुआ है...INDIA गठबंधन के लोगों को सोचना चाहिए कि जो लोग उनके साथ हैं, वो भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार… pic.twitter.com/OsDFWCxVbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2025 
Created On :   10 Sept 2025 8:00 AM IST












