Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 11 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 11 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 11 May 2025 5:38 PM IST

    UNSC जाएगा भारत का दल

    भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपनी एक टीम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भेजने का फैसला कर लिया है। यह टीम पाकिस्तान के खिलाफ सबूतों को लेकर परिषद के सामने उपस्थित होगी। 

  • 11 May 2025 5:20 PM IST

    PM मोदी की अमेरिका को दो टूक

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रुख साफ कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने अमेरिका को साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान कुछ भी हरकत करता है तो भारत उसका करारा जवाब देगा। 

  • 11 May 2025 5:11 PM IST

    एक हफ्ते में 2,400 रुपए से अधिक महंगा हुआ सोना, चांदी में भी रही तेजी

    सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में 2,400 रुपए और चांदी की कीमत में 1,600 रुपए प्रति किलो से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 96,416 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि 3 मई को 93,954 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो सोने के दाम में 2,462 रुपए की वृद्धि को दिखाता है।

  • 11 May 2025 4:32 PM IST

    युद्ध की असली कीमत सामान्य जिंदगी जी रहे निर्दोष आम लोग चुकाते हैं ऋचा चड्ढा

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं। लेकिन वहां अभी भी पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी का जख्म नहीं भरा है। इस घटना में पुंछ के दो जुड़वा भाई-बहन की दुखद मौत हो गई। इस दर्द को साझा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

  • 11 May 2025 4:25 PM IST

    सीजफायर का उल्‍लंघन पाकिस्‍तान की कायरता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल

    भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई। इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह पाकिस्‍तान की कायरता को दिखाता है। पाकिस्‍तान में आतंकियों के ठिकानों के बाद से वह बौखलाकर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इसके बड़े परिणाम भुगतने के लिए वह तैयार रहे।

  • 11 May 2025 4:24 PM IST

    पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की नीतियों को सराहा, तो सचिन पायलट ने उठाए सवाल

    भारत-पाक के सीजफायर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की ओर से पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ की है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा जवाब देने की बजाए वर्तमान सरकार की नीतियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए। बस अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता की एक बात से इत्तेफाक रखा कि एक देश के तौर पर हम कभी भी हिंसा के पक्ष में नहीं रहे हैं और शांति और समृद्धि चाहते हैं।

  • 11 May 2025 4:10 PM IST

    युद्ध की असली कीमत सामान्य जिंदगी जी रहे निर्दोष आम लोग चुकाते हैं ऋचा चड्ढा

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं। लेकिन वहां अभी भी पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी का जख्म नहीं भरा है। इस घटना में पुंछ के दो जुड़वा भाई-बहन की दुखद मौत हो गई। इस दर्द को साझा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

  • 11 May 2025 4:08 PM IST

    जल्द हो सकती है IPL की शुरुआत

    भारत-पाक के बीच तनाव भरे हालातों के बीच दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोड जल्द ही टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में बचे हुए 16 मैचों का आयोजन कराने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में ये तक कहा जा रहा है कि बीसीसीआई आगामी 16 या 17 मई से सीजन से शेष बचे मैचों की शुरुआत कर सकता है। 

  • 11 May 2025 3:47 PM IST

    सीजफायर उल्लंघन पर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, ‘पाकिस्तान से शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती’

    भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई। लेकिन, इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उम्मीद थी कि वह सीजफायर का उल्लंघन करेगा। क्योंकि, पाकिस्तान से शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

  • 11 May 2025 3:40 PM IST

    आपने 'ऑपरेशन सिंदूर' में ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम को देखा होगा, नहीं तो पाकिस्तान से पूछ लें सीएम योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान और उसके द्वारा संरक्षित आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है, जो कभी सीधी होने वाली नहीं, जो प्यार की भाषा मानने वाला नहीं, उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। सीएम योगी ने कहा कि इस दिशा में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से दुनिया को एक संदेश दे दिया है। अब समय आ गया है, जब आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सबको एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अभियान से जुड़ना होगा।

Created On :   11 May 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story