Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 11 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 11 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 11 May 2025 3:10 PM IST

    आईपीएल के फिर से शुरू होने की संभावना के मद्देनजर बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक एकत्रित होने को कहा

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक एकत्रित होने को कहा है, क्योंकि टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, खासकर धर्मशाला में पंजाब किंग्स-दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत के बाद हवाई हमलों और जम्मू और पठानकोट जैसे आस-पास के इलाकों में ब्लैकआउट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

  • 11 May 2025 3:05 PM IST

    जमशेदपुर के पोटका इलाके में पेड़ से लटका मिला वाहन चालक का शव, हत्या की आशंका

    जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमदा गांव में एक वाहन चालक का शव रविवार को पेड़ से लटकता पाया गया। मृतक की पहचान 51 वर्षीय माधव सरदार के रूप में हुई है। वह इसी गांव के रहने वाले थे। उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

  • 11 May 2025 2:55 PM IST

    भारतीय सेना पर लोगों को गर्व है और देश के नेतृत्व पर भरोसा है गिरिराज सिंह

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सीजफायर की घोषणा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के लोगों को अपनी सेना पर गर्व है जिसने अपने शौर्य को एक बार दिखा दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत के लोगों को अपने नेतृत्व पर भरोसा है। भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सिर ऊंचा किया है। हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह समय ऐसा है, जो देश के खिलाफ बोलेगा, जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी। चिदंबरम ने जो कहा है, देश का मिजाज वैसा ही है।

  • 11 May 2025 2:47 PM IST

    झारखंड डीजीपी को लेकर विवाद जारी, नेता प्रतिपक्ष का आरोप- संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही हेमंत सरकार

    झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में डीजीपी पद को लेकर जारी विवाद के बीच हेमंत सोरेन सरकार पर संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुलेआम उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मरांडी ने कहा है कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां बीते दस दिनों से डीजीपी का पद खाली है। सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस रहे अनुराग गुप्ता को ‘डीजीपी’ के पद पर तैनात कर रखा है, जबकि वह केंद्र की अखिल भारतीय सेवा नियमावली के तहत 30 अप्रैल को ही रिटायर हो चुके हैं।

  • 11 May 2025 2:35 PM IST

    जम्मू-कश्मीर मेंढर में सीजफायर के बाद लोगों को राहत, जनजीवन पटरी पर

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सीमा पर गोलाबारी के बाद दोनों देशों सीजफायर पर सहमत हो गए है। इस फैसले ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर क्षेत्र में शांति की उम्मीद जगाई है। सीमा पर गोलाबारी के कारण डर और अनिश्चितता के साये में जी रहे स्थानीय लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं। बाजारों में रौनक लौटने लगी है और दुकानें फिर से खुल रही हैं। लोग भी बाजारों में जाने लगे हैं।

  • 11 May 2025 2:30 PM IST

    बायर्न ने मुलर के विदाई मैच में 2-0 की जीत के साथ जीता खिताब

    बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को लाल रंग में थॉमस मुलर के अंतिम मैच को चिह्नित करने वाली एक भावनात्मक रात में 33वें दौर के मैच में बोरूसिया मोनचेंग्लाडबैक पर 2-0 की घरेलू जीत के साथ बुंदेसलीगा खिताब के जश्न को सील कर दिया। सभी की निगाहें मुलर पर थीं क्योंकि उन्होंने एलियांज एरिना में अपनी 750वीं और अंतिम उपस्थिति के लिए टीम का नेतृत्व किया। अनुभवी, जिन्होंने क्लब के साथ 13 बुंदेसलीगा खिताब और दो चैंपियंस लीग जीते हैं, को जोरदार तालियाँ मिलीं और प्रशंसक कोरियोग्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

  • 11 May 2025 2:20 PM IST

    'ऑपरेशन सिंदूर' ने दुनिया को बताया, भारत में सिंदूर की क्या कीमत है अरुण साव

    भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई। सीजफायर पर कांग्रेस के सवालों पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और हमारी सेना ने पूरी दुनिया को दिखाया कि भारत में सिंदूर की क्या कीमत होती है।

  • 11 May 2025 2:12 PM IST

    कोहली के संन्यास लेने के अटकलों पर सिद्धू ने उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड दौरे पर होगी अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के इरादे पर सवाल उठाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के करीबी सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप को छोड़ने की मंशा जाहिर की थी। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का नया सर्कल इंग्लैंड दौरे से शुरू हो रहा है।

  • 11 May 2025 1:54 PM IST

    सीजफायर के बाद विपक्ष ने की सर्वदलीय बैठक व संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग

    भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद कांग्रेस केंद्र की एनडीए सरकार से सर्वदलीय बैठक और विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग कर रही है। कांग्रेस ने आज रविवार को मांग करते हुए कहा पहलगाम घटना, ऑपरेशन सिंदूर और भारत एवं पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलेबारी एवं सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति पर विस्तार से चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक तथा संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए।

  • 11 May 2025 1:50 PM IST

    उधमपुर स्थित एयर बेस पर पाकिस्तान ड्रोन से राजस्थानी जवान शहीद

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयर बेस पर संघर्ष विराम की घोषणा से कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। सूत्रों ने रविवार को जानकारी देते हए बताया कि ड्यूटी पर तैनात एक राजस्थानी जवान शनिवार को उधमपुर स्थित एयर बेस पर आर्मी एयर डिफेंस की ओर से सफलतापूर्वक रोके गए पाकिस्तानी ड्रोन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसकी मृत्यु हो गयी।

Created On :   11 May 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story