Breaking News: आज की बड़ी खबरें 11 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 Sept 2025 1:03 AM IST
भारत-मॉरीशस रिश्तों में नया अध्याय, रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी में जारी किया वीडियो
भारत और मॉरीशस के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ा है। गुरुवार को काशी नगरी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच पहली बार आधिकारिक बातचीत हुई, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में और भी मजबूती आई। इस ऐतिहासिक बैठक ने दोनों देशों के बीच पुराने और मजबूत रिश्तों को और भी सुदृढ़ किया है।
- 12 Sept 2025 12:28 AM IST
एशिया कप 2025 बांग्लादेश ने हांगकांग से लिया 11 साल पुराना हिसाब, 7 विकेट से धमाकेदार जीत
कप्तान लिटन दास (39 गेंदों पर 59 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में हांगकांग को सात विकेट से हराकर अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की। यह मैच गुरुवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
- 12 Sept 2025 12:01 AM IST
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए गुलाम अली खटाना ने दिए 3 करोड़ रुपए
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई बाढ़ के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए सांसद गुलाम अली खटाना ने 3 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। यह राशि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के तहत दी गई है। इसका उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण करना और प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करना है।
- 11 Sept 2025 11:35 PM IST
बीएसएफ ने राजौरी में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 2002 के आतंकवादी हमले में शहीद पांच वीर जवानों को किया याद
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को राजौरी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया, जिसमें मंडी मंदिर बटालियन के पांच वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया गया। इन शहीदों ने 11 सितंबर 2002 को सुरनकोट, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
- 11 Sept 2025 11:13 PM IST
उदयपुर के भाजपा नेता और उनका परिवार नेपाल के होटल में सुरक्षित, भाई ने की पुष्टि
नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और अस्थिर राजनीतिक स्थिति के कारण राजस्थान के पर्यटक वहां फंस गए हैं। उदयपुर के भाजपा नेता अनिल सिंघल अपने परिवार सहित वहां फंस गए हैं। हिंसा और आगजनी के कारण उनकी वापसी की उड़ान रद्द हो गई, और वे काठमांडू के एक होटल में सुरक्षित हैं।
- 11 Sept 2025 10:43 PM IST
भारत दुनिया में हमारे राष्ट्र के सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक है ट्रंप के दूत सर्जियो गोर
भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित सर्जियो गोर ने भारत को एक रणनीतिक साझेदार बताया है। सर्जियो गोर ने गुरुवार को सीनेट के समक्ष उपस्थित होते हुए भारत के साथ रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का वादा किया।
- 11 Sept 2025 10:23 PM IST
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी में देखी गंगा आरती
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच मुलाकात हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस बीच मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने वाराणसी में गंगा आरती देखी। इसकी जानकारी रणधीर जायसवाल ने दी।
- 11 Sept 2025 9:20 PM IST
भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए खेल और ऑपरेशन सिंदूर साथ-साथ कैसे चलेगा उदित राज
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर कांग्रेस नेता उदित राज ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए कि खेल और ऑपरेशन सिंदूर साथ-साथ कैसे चलेगा?
- 11 Sept 2025 8:45 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर निर्दलिय सांसद ने बीजेपी को घेरा
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, "ये लोग क्रॉस वोटिंग करवाने में माहिर हैं, ये हर पार्टी को ED, CBI दिखाकर डराकर रखते हैं। जिस तरह BJD ने वोट नहीं दिया, ये भाजपा का दूसरा धड़ा है, पहले धड़े ने वोट दिया लेकिन दूसरे ने नहीं दिया। जिन्होंने INDIA गठबंधन के साथ रहकर दगा किया, उन्हें अपनी आत्मा से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर, संविधान का भला किया है? अगर कोई संविधान की रक्षा कर सकता है तो वह राहुल गांधी और INDIA गठबंधन है।"
- 11 Sept 2025 8:03 PM IST
दिल्ली विश्वविद्यालय डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई ने की उम्मीदवारों की घोषणा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) चुनाव के लिए गुरुवार शाम अपने केंद्रीय पैनल की घोषणा कर दी।
Created On :   11 Sept 2025 8:02 AM IST












