Breaking News: आज की बड़ी खबरें 12 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 12 Aug 2025 12:15 PM IST
बिहार में SIR से संबंधित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी
बिहार में SIR से संबंधित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी
- 12 Aug 2025 12:06 PM IST
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को 6-7 सितंबर को दिल्ली में रहने का निर्देश जारी किया है
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को 6-7 सितंबर को दिल्ली में रहने का निर्देश जारी किया है
- 12 Aug 2025 11:57 AM IST
बिहार में SIR से संबंधित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी
बिहार में SIR से संबंधित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी
- 12 Aug 2025 11:40 AM IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के बीच फोन पर बातचीत हुई
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के बीच फोन पर बातचीत हुई
- 12 Aug 2025 11:20 AM IST
भारतीय रुपया में मामूली गिरावट
भारतीय रुपया की तो मंगलवार को इसमें बीते बंद के मुकाबले 5 पैसे की मामूली गिरावट देखने को मिली और यह 87.70 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले सोमवार की सुबह रुपया 87.52 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को 87.65 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।
- 12 Aug 2025 11:11 AM IST
निफ्टी 24560 के नीचे आया
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (12 अगस्त 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.00 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,556.05 के स्तर पर खुला।
- 12 Aug 2025 11:03 AM IST
सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (12 अगस्त 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 120.87 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,483.21 के स्तर पर खुला।
- 12 Aug 2025 10:43 AM IST
दिल्ली में रातभर हुई बारिश, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली में सोमवार (11 अगस्त) की रात से बारिश का सिलसिला जारी है। रातभर हुई बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना रहेगी।
- 12 Aug 2025 10:30 AM IST
भारत के समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य-विशिष्ट प्रजातियों की पहचान जरूरी- राजीव रंजन सिंह
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा है कि भारत के समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वैल्यू एडिशन और राज्य-विशिष्ट प्रजातियों की पहचान जरूरी है। केंद्रीय मंत्री सिंह ने भारतीय समुद्री खाद्य की निर्यात क्षमता को बढ़ाने के लिए वैल्यू एडिशन के महत्व पर जोर दिया।
- 12 Aug 2025 10:24 AM IST
जोधपुर बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 7 करोड़ की हेरोइन बरामद
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशे की तस्करी की एक और कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। सोमवार को देर रात जोधपुर के खजुआना इलाके में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के जरिए भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।
Created On :   12 Aug 2025 8:00 AM IST