Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 13 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
13 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 13 May 2025 10:04 AM IST

    महाराष्ट्र के वाशिम में तनाव, दो पक्षों के बीच पथराव में कई लोग घायल

    महाराष्ट्र के वाशिम शहर में दो गुटों के बीच पथराव हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शहर के पाटणी चौक क्षेत्र में देर रात दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच पथराव की नौबत आ गई। पाटणी चौक में हुई घटना का असर बागवानपुरा, डंडे चौक और गणेशपेठ जैसे इलाकों में भी देखने को मिला। देर रात करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने घरों और वाहनों पर पथराव कर दिया।

  • 13 May 2025 9:51 AM IST

    भारतीय सेना पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है-वारिस पठान

    एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर निशाना साधा। पठान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा भारतीय सेना पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है और जो लोग 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, वह गलत हैं। हम सेना के साथ खड़े हैं।

  • 13 May 2025 9:38 AM IST

    आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के बारे में चर्चा के लिए चीन और अमेरिका के बीच बनी सहमति

    आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के बारे में चर्चा के लिए चीन की ओर से उप-प्रधानमंत्री हे लाइपेंग और अमेरिका की ओर से ट्रेजरी मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर शामिल होंगे। ये बातचीत चीन और अमेरिका में बारी-बारी से आयोजित की जा सकती है या फिर दोनों की सहमति से किसी तीसरे देश में भी की जा सकती है।

  • 13 May 2025 9:24 AM IST

    जेनेवा व्यापार वार्ता दोस्ताना वाली रही-ट्रंप

    राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा जेनेवा व्यापार वार्ता दोस्ताना वाली रही। ट्रंप ने आगे हम चीन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। चीन को पहले ही बहुत नुकसान हुआ है। वहां की फैक्ट्रियां बंद हो रही थीं और हालात खराब थे। चीन हमारे साथ मिलकर काम करने के लिए बहुत खुश है। हम भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने जल्द ही शी जिनपिंग से बात करने को कहा।  

  • 13 May 2025 9:05 AM IST

    आज से भाजपा की 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी आज 13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेंगी। बीजेपी तिरंगा यात्रा की शुरुआत आज से करने जा रही है। बीते दिन सोमवार को बीजेपी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी बैठक की, जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ हुई बैठक में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकालने पर फैसला हुआ

  • 13 May 2025 8:43 AM IST

    बुर्किना फासो में एक जिहादी संगठन ने कई स्थानों पर किया हमला

    बुर्किना फासो में एक जिहादी संगठन ने सैन्य अड्डों और जिबो शहर सहित कई स्थानों पर किया हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

  • 13 May 2025 8:43 AM IST

    विमानन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की

    सीजफायर के बाद भी सीमा पर पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर ड्रोन की मौजूदगी के नए घटनाक्रमों को देखते हुए  विमानन कंपनियों ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है।

  • 13 May 2025 8:21 AM IST

    इंडिगो और एयर इंडिया ने कई शहरों के लिए आज भी उड़ानों को रद्द किया

    इंडिगो और एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर कई शहरों के लिए आज भी उड़ानों को रद्द कर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों विमानन कंपनियों ने ये फैसला सीमा पर एक दिन की शांति के बाद सोमवार देर पाकिस्तानी ड्रोन होने के बाद लिया है। 

  • 13 May 2025 7:15 AM IST

    सेना की बहादुरी और पराक्रम को सलाम - बीजेडी नेता अमर पटनायक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर BJD नेता अमर पटनायक ने कहा, "हम वास्तव में अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम को सलाम करते हैं। उन्होंने न केवल आतंकी ढांचे को नष्ट किया है, बल्कि उन्होंने आतंकवाद के प्रायोजक पाकिस्तान को भी एक बहुत ही कड़ा संदेश दिया है। चूंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए एक बात कहना पर्याप्त है कि पाकिस्तान और उसके द्वारा प्रायोजित आतंकी ढांचे और आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश दिया गया है कि वे पाकिस्तान के अंदर चाहे कहीं भी हों, भारत उन्हें मार गिराने और उनका सफाया करने की स्थिति में है।"

  • 13 May 2025 6:54 AM IST

    पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया - जगदंबिका पाल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केवल राष्ट्र के नाम संदेश नहीं दिया है बल्कि दुनिया को संदेश दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो समझौता हुआ है उसके अनुसार अगर भविष्य में कोई आतंकवाद की घटना होती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और पाकिस्तान को साफ तौर पर बता दिया गया है कि भविष्य में अगर कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर आतंकवाद को खत्म करने पर होगी। इसके जरिए उन्होंने साफ संदेश दिया है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते।" 

Created On :   13 May 2025 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story