Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 Oct 2025 6:02 PM IST
'टॉक्सिक अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से लीक हुआ यश का लुक, दिखा एक्टर का जलवा
दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इस फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इनमें यश बड़ी दाढ़ी में बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लीक हुए इस वीडियो में यश बालकनी में दिखाई दे रहे हैं। इसमें यश सिर्फ नीली डेनिम पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका स्वैग देख सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के लिए उत्सुकता जाहिर करते दिख रहे हैं। लोग कमेंट बॉक्स में कह रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है। कुछ लोग "ब्लॉकबस्टर लोडिंग" कहते दिखाई दिए।
- 13 Oct 2025 5:50 PM IST
ट्रंप दे रहे थे भाषण दो इजरायली सांसदों ने की नारेबाजी, दोनों को किया गया बाहर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भाषण दे रहे थे, ठीक उसी दौरान दो सांसदों ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद उन्हें जबरदस्ती हटा दिया गया। इसका जवाब राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़े शानदार अंदाज में दिया। उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिससे पूरे संसद भवन में तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी और हंसी के फव्वारे छूट पड़े। इस पूरे कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट में हंगामा होता दिखा। द टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि हदाश-ताअल पार्टी के अध्यक्ष अयमान ओदेह को केसेट की पूर्ण बैठक से हटा दिया गया, क्योंकि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान "फिलिस्तीन को मान्यता देने" का आह्वान करने वाली एक तख्ती दिखाई।
- 13 Oct 2025 5:45 PM IST
बिहार पहले चरण के चुनाव के लिए ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दलों को सूची सौंपी
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन पूरा हो गया है। यह प्रक्रिया 11 अक्टूबर को 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा की गई, जो पहले स्तर की जांच (एफएलसी) में पास हुई मशीनों के साथ हुई। रैंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के जरिए की गई। यह चुनाव प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसका उद्देश्य पारदर्शिता, निष्पक्षता और किसी भी तरह की धांधली को रोकना होता है।
- 13 Oct 2025 5:35 PM IST
दिल्ली नंदनगरी में 160 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
नंद नगरी पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 160 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोकल पुलिस, एआरएससी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की। दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी-ब्लॉक नंद नगरी में पटाखों का अवैध गोदाम बनाया जा रहा है, जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे रखे गए हैं। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर केके शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने गोदाम पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने नंद नगरी निवासी 46 वर्षीय किशन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- 13 Oct 2025 5:25 PM IST
ट्रंप ने माना, 'इजरायली पीएम नेतन्याहू से निपटना आसान नहीं'
इजरायली सांसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सख्त प्रधानमंत्री करार दिया। हल्के फुल्के अंदाज में कहा इनसे निपटना आसान नहीं। सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने नेतन्याहू को खड़े होने के लिए कहा। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री से कहा कि "उनसे निपटना आसान नहीं है... लेकिन यही बात उन्हें महान बनाती है।" इससे पहले ट्रंप ने कहा कि हमास की कैद के दो "कष्टप्रद" वर्षों के बाद, 20 "साहसी" बंधक अपने प्रियजनों के पास लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि 28 अन्य (मृत) बंधक इस "पवित्र भूमि" पर विश्राम करने के लिए घर लौट रहे हैं।
- 13 Oct 2025 5:11 PM IST
ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय प्रतिनिधिमंडल
भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण को अंतिम रूप देने के लिए अपनी बातचीत में लगातार प्रगति कर रहे हैं। भारतीय अधिकारियों का एक दल ट्रेड डील पर आगे की बातचीत के लिए इस सप्ताह वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो सकता है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "दोनों देशों के बीच बातचीत काफी अच्छे माहौल में आगे बढ़ रही है।" भारत ने अमेरिका से तेल और गैस का आयात बढ़ाने की पेशकश की है, जिससे ट्रेड सरप्लस की भरपाई करने में मदद मिलेगी और साथ ही देश को भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने में मदद मिलेगी।
- 13 Oct 2025 5:03 PM IST
रोजर मूर दर्जी के बेटे जो बने जेम्स बॉन्ड, हमेशा माना 'भारत दिल पर करता है राज'
रोजर मूर, जो दुनिया को वे जेम्स बॉन्ड के सूट में नजर आए, लेकिन असलियत में वे अब भी दर्जी के बेटे थे, जो तकदीर से टक्सीडो (सूट) पहन बैठे। 14 अक्टूबर 1927 को लंदन में जॉर्ज अल्फ्रेड मूर और कलकत्ता में जन्मीं लिलियन के घर हुआ। पिता टेलर और फिर पुलिसकर्मी बने। घर में अनुशासन था, तो संघर्ष भी कम नहीं। मां-पिता की इस इकलौती संतान ने बाद में आर्ट स्कूल में दाखिला लेकर चित्रकारी शुरू की, पर एक दिन प्रोफेसर ने कहा—“तुम्हें पेंट नहीं, कैमरा संभालना चाहिए।” यही संवाद उनकी जिंदगी में नया मोड़ ले आया। घर में अनुशासन था, लेकिन सपनों के लिए जगह नहीं।
- 13 Oct 2025 4:45 PM IST
महाराष्ट्र 13 साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्सा फूटा, सतारा में विशाल मार्च
महाराष्ट्र के सतारा तालुका के सासपाड़े गांव में 13 साल की स्कूली छात्रा की बेरहमी से हत्या के बाद पूरा इलाका गुस्से से उबल पड़ा है। इस घटना से दहशत और आक्रोश फैल गया है। सोमवार को हजारों ग्रामीण, जिसमें महिलाएं और स्कूली बच्चे भी शामिल थे, ने सतारा में पवई नाका से शिवतीर्थ होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक एक बड़ा मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने 'हत्यारे को फांसी दो' और 'बेटी के लिए न्याय लाओ' जैसे नारे लगाए, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा।
- 13 Oct 2025 4:36 PM IST
भुवनेश्वर भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख, एक गिरफ्तार
ओडिशा के भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्ता सिंह ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के इरादे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। कमिश्नरेट पुलिस ने इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। भुवनेश्वर-कटक पुलिस आयुक्त ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि पिछले एक हफ्ते से पुलिस सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली और भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान 500 से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट को हटाया गया है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
- 13 Oct 2025 4:26 PM IST
राजीव रंजन का आरजेजी पर बड़ा हमला, कहा- 'महागठबंधन की नाव मझधार में डूबना तय'
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की नाव मझधार में फंस गई है और उसका डूबना तय है। राजीव रंजन ने दावा किया कि मौजूदा राजनीतिक हालात में कांग्रेस, आरजेडी के साथ गठबंधन में अपनी कुर्बानी देने को तैयार नहीं है। चुनावी जंग में उन्हें पता है कि जनता की धारणा कितनी मायने रखती है। लालू और तेजस्वी यादव की छवि पर जो गहरे दाग है, उन्हें मिटाना आरजेडी और महागठबंधन के नेताओं के लिए असंभव होगा। जनता की नजर में उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।
Created On :   13 Oct 2025 8:03 AM IST












