Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 13 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 13 Oct 2025 8:55 PM IST

    दिल्ली में सम्मानित पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के साथ कोच की भूमिका को सराहा

    केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस समारोह में मनसुख मांडविया ने कहा, "मैं सभी मेडलिस्ट को बधाई देता हूं। उनके कोच को भी बधाई देता हूं। कोच ही एथलीट्स को तैयार करता है। हमारे देश को कोचों के विकास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कोचिंग के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना चाहिए।"

  • 13 Oct 2025 8:30 PM IST

    नए युग में चीनी महिला कार्य ने हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धियां हुआंग श्याओवे

    चीन की राजधानी पेइचिंग में 13 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन से पूर्व, अखिल चीन महिला संघ की उपाध्यक्ष हुआंग श्याओवे ने चाइना मीडिया ग्रुप को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि नए युग में चीनी महिला कार्य ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से व्यापक प्रशंसा मिली है।

  • 13 Oct 2025 8:05 PM IST

    इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीन का माल व्यापार 336.1 खरब युआन पहुंचा

    चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने 2025 की पहली तीन तिमाहियों में आयात और निर्यात की स्थिति से परिचित कराने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। चीनी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीन का माल व्यापार 336.1 खरब युआन तक पहुंचा, जिसमें वर्ष 2024 की इसी अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें से निर्यात 199.5 खरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 7.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि आयात 136.6 खरब युआन तक पहुंच गया, जिसमें 0.2 प्रतिशत की कमी है।

  • 13 Oct 2025 7:42 PM IST

    नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी दो वर्ष से लापता नेत्रहीन बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया

    मानवीयता और कर्तव्यपरायणता का उदाहरण पेश करते हुए थाना फेज-1 पुलिस ने 14 वर्षीय नेत्रहीन बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। यह बालक पिछले दो वर्षों से गुमशुदा था और इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था।

  • 13 Oct 2025 7:30 PM IST

    एनडीए उम्मीदवार 15 से 18 अक्टूबर के बीच करेंगे नामांकन दिलीप जायसवाल

    बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा कि पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल सभी पांच दल चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं, जबकि महागठबंधन में भगदड़ मची है।

  • 13 Oct 2025 7:07 PM IST

    HAM पार्टी के नेता संतोष कुमार सुमन ने किया बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव

    बिहार सरकार के मंत्री और हम के नेता संतोष कुमार सुमन ने ऐलान किया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी एनडीए का समर्थन करती है और वहीं जीतेगी। 

  • 13 Oct 2025 6:58 PM IST

    दिल्ली दंगा मामला बिहार में चुनाव लड़ने के लिए शरजील इमाम ने मांगी अंतरिम जमानत

    दिल्ली दंगे के आरोपी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अदालत से अंतरिम जमानत मांगी है। शरजील इमाम ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि शरजील इमाम बिहार की बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने अदालत से 14 दिनों की अंतरिम जमानत देने की अपील की है ताकि वह अपने चुनाव प्रचार और नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकें। इमाम ने कोर्ट को यह भी बताया कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं हैं।

  • 13 Oct 2025 6:32 PM IST

    विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 छात्रों ने दिखाई इनोवेशन की चमक, आत्मनिर्भर भारत के सपने को दी नई उड़ान

    दिल्ली कैंट के केंद्रीय विद्यालय संख्या 2 में सोमवार को “विकसित भारत बिल्डथॉन 2025” के अंतर्गत एक भव्य स्कूल इनोवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • 13 Oct 2025 6:22 PM IST

    भारत-कनाडा साझेदारी पर लगी मुहर, एआई से लेकर साइबर सुरक्षा तक इन मुद्दों पर बनी बात

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद ने सोमवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की। भारत-कनाडा की साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए दोनों नेताओं ने आवश्यक तंत्रों को 'पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित' करने पर चर्चा की। इसके साथ ही एक महत्वाकांक्षी सहयोग रोडमैप पर सहमति जताई।

  • 13 Oct 2025 6:11 PM IST

    हरभजन सिंह को उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया में जमकर रन बनाएंगे रोहित-कोहली

    भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में जमकर रन बनाएगी। ये सीरीज 19-25 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। 'रो-को' को इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से यह उनका 'ब्लू जर्सी' में पहला मैच होगा। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। हरभजन ने जियोहॉटस्टार के 'अमूल क्रिकेट लाइव' पर कहा, "कृपया विराट की फिटनेस के बारे में कोई सवाल न करें। फिटनेस के मामले में वह एक 'गुरु' हैं। हर कोई उन्हें फॉलो करता है। विराट कोहली की फिटनेस को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। वह फिट हैं, शायद अपने साथ खेलने वाले कई खिलाड़ियों से भी ज्यादा फिट हैं। आज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह यकीनन सबसे फिट खिलाड़ी हैं। अब मैं बस विराट को फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।"

Created On :   13 Oct 2025 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story