Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 13 Oct 2025 4:10 PM IST
राजीव जुनेजा बने पीएचडीसीसीआई के नए अध्यक्ष, चैंबर में हेमंत जैन का लेंगे स्थान
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने सोमवार को अपनी नई लीडरशिप टीम की घोषणा की, जिसमें राजीव जुनेजा को चैंबर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जुनेजा चैंबर में हेमंत जैन का स्थान लेंगे और अब तत्काल पूर्व अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। उनके साथ, अनिल गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संजय सिंघानिया को पीएचडीसीसीआई के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। राजीव जुनेजा दवा उद्योग का व्यापक अनुभव रखते हैं और मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं। चैंबर के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए, जुनेजा ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में पीएचडीसीसीआई का नेतृत्व करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
- 13 Oct 2025 4:04 PM IST
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा शादी से एक माह पहले ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शादी से ठीक एक महीने पहले एक 19 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा हादसा साफ नजर आ रहा है। यह दर्दनाक घटना दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास हुई। रविवार दोपहर करीब 3 बजे एक युवक तेज रफ्तार बाइक से रेलवे क्रॉसिंग की ओर पहुंचता है। उस समय रेलवे फाटक बंद था और दोनों ओर वाहन रुके हुए थे। इसके बावजूद युवक लापरवाही दिखाते हुए बाइक लेकर बैरिकेड्स को पार कर रेलवे ट्रैक पर चढ़ जाता है। मिट्टी से भरी सड़क पर बाइक अचानक फिसल जाती है और युवक गिर पड़ता है।
- 13 Oct 2025 2:58 PM IST
मामूली विवाद में बेटे ने डंडे से पीटकर की पिता की हत्या
कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर स्थित टाल मिल में शराबखोरी के बाद हुए विवाद में युवक ने डंडे से पीटकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज घटना सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भइयन उर्फ गुल्ली मवासी 45 वर्ष, निवासी केल्हौरा, थाना बरौंधा, बीते डेढ़ दशक से बदखर स्थित पटेल टाल मिल में मजदूरी कर रहा था।
- 13 Oct 2025 2:48 PM IST
डूंडासिवनी थाना अंतर्गत बस की टक्कर से बाइक सवार मृत
डूंडासिवनी थाना अंतर्गत मंडला बायपास में रविवार की दोपहर को बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। शव का पीएम करवाकर उसे परिजन को सौंप दिया है।
- 13 Oct 2025 2:37 PM IST
सिवनी-कटनी पर देश की निगाहें, पर पुलिस का आपसी संपर्क नहीं
लखनवाड़ा थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगे सीलादेही में एसडीओपी पूजा पांडेय के नेतृत्व में पुलिस द्वारा हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की कथित लूट के पर्दाफाश ने सिवनी को पूरे देश में चर्चा में ला दिया है। इससे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और हवाला को लेकर देश भर में चर्चित कटनी पर भी एक बार फिर सबकी निगाहें लगी हुई हैं, लेकिन वहां कोई हलचल नहीं है।
- 13 Oct 2025 2:28 PM IST
दिन में थाना प्रभारी बदले, एक का हुआ निलंबन, शाम को हो गया आदेश निरस्त
जिले में पुलिस महकमे में रविवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी सुनील मेहता ने दिन में आदेश जारी कर लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे को निलंबित करने के साथ ही दो थाना प्रभारियों के अलावा एक एसआई को इधर से उधर किया। इससे हडक़ंप की स्थिति बन गई।
- 13 Oct 2025 2:18 PM IST
तीन दिन बाद मिला भीमगढ़ बांध में डूबी महिला का शव
छपारा थाना की भीमगढ़ चौकी क्षेत्र अंतर्गत संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के डूब क्षेत्र में डूबी महिला का तीन दिन बाद शव मिला। पुलिस ने बताया कि बांध का जल स्तर बढ़ जाने से लोग डूब क्षेत्र में बने टापू में खेती कर रहे है। वहीं पानी में पत्थर रखकर टापू में आना-जाना कर रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम मोहली निवासी आनीता पति विजय डेहरिया (47) भीमगढ़ बांध के डूब क्षेत्र के टापू में की जा रही खेती में शुक्रवार को मक्का तोडने गई थी, इसी दौरान वह डूब गई।
- 13 Oct 2025 2:08 PM IST
हवाला मामले में एफआईआर दर्ज, सतना भेजी टीम, 1.25 करोड़ और हाथ लगे
हवाला के 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपए की सिवनी पुलिस द्वारा सीलादेही में की गई कथित लूट के मामले में लखनवाड़ा थाना में एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर कार (एमएच 13 ईके 3430) में हवाला की राशि लेकर कटनी से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए जालना निवासी सोहन लाल परमार व उसके साथियों इरफान खान व शेख मुख्तियार के खिलाफ की गई है।
- 13 Oct 2025 1:57 PM IST
मेन सप्लायर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस
अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त के साथ अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पर गिरफ्तार किए गए आरोपी मन्नू उर्फ मृगेन्द्र सिंह पुत्र राघवेन्द्र उर्फ राजवेन्द्र सिंह बघेल 24 वर्ष, निवासी धनखेर, शानू उर्फ संग्राम पुत्र विपिन सिंह 23 वर्ष, निवासी रामपुर चौरासी, को एक दिन की रिमांड खत्म होने पर सिविल लाइन पुलिस ने रविवार शाम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
- 13 Oct 2025 1:47 PM IST
दोस्त के जन्मदिन पर युवक ने कट्टे से चलाई गोली, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर रुतबा झाड़ने और दोस्तों के बीच खुद को अलग दिखाने की चाहत युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रही है। नशाखोरी से लेकर गिरोहबंदी और अवैध हथियारों के प्रति बढ़ते लगाव के चलते ऐसे युवा नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आते हैं।
Created On :   13 Oct 2025 8:03 AM IST












