Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ल। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 16 May 2025 1:00 AM IST
मंत्री विजय शाह के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "उन्होंने ऐसा बयान देकर सिर्फ कर्नल का ही नहीं बल्कि हमारी देश की सेना का भी अपमान किया है। मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने इस पर अपना निर्णय दिया है और फिर इन पर FIR दर्ज हुआ है। ऐसे समय में इस मंत्री को तत्काल मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर जेल में भेजना चाहिए क्योंकि ये गंभीर अपराध है....."
- 16 May 2025 12:53 AM IST
अमृतसर में अवैध नकली शराब मामले पर 2 जगह छापेमारी की गई
अमृतसर में अवैध नकली शराब मामले पर DSP धर्मेंद्र कल्याण ने बताया, "बाबा बकाला साहिब उपखंड के टोंग गांव में अवैध शराब की बिक्री की जानकारी मिली थी। 2 जगह छापेमारी की गई। अवैध शराब बरामद हुई है। FIR दर्ज़ हो गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर ही हमने छापेमारी की थी।"
- 16 May 2025 12:41 AM IST
तुर्की के खिलाफ कार्रवाई करे भारत सरकार - जयराम ठाकुर
तुर्की से सेब के आयात पर प्रतिबंध करने पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "संकट के समय में जो देश हमारे साथ इस प्रकार से व्यवहार करे। जब वहां (तुर्की) पर भूकंप आया था तब भारत ने वहां काफी मदद की। हर तरह की मदद की थी। इस आतंकवाद की घटना में भारत के खिलाफ उनके ड्रोन मिले और ये भी बताया गया कि उनके लोग तकनीकी समर्थन देने के लिए भारत के विरुद्ध पाकिस्तान में बैठे हुए थे, अगर ये सच्चाई है तो तुर्की का सेब जो भारत आता है वो बंद होना चाहिए...उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।"
- 16 May 2025 12:16 AM IST
कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन हमारी सरकार ने किया, मंत्री विजय शाह के बयान पर बोले सीएम मोहन यादव
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन हमारी सरकार ने किया है। कोर्ट जैसा कहेगा, हम वैसा ही करेंगे। कांग्रेस लगातार इस्तीफा मांगती रहती है, वे सिद्धारमैया का इस्तीफा क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव लड़ा, जो सीएम रहते हुए जेल गए थे...कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है..."
- 16 May 2025 12:01 AM IST
रामगोपाल यादव ने सेना का अपमान किया - रामगोपाल यादव
रामगोपाल यादव ने सेना का अपमान किया - रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "...समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव द्वारा जिस प्रकार से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए उन्होंने जो शब्द कहे। मुझे लगता है कि ये इस देश के लिए, इस देश की मातृशक्ति के लिए और राष्ट्र के सम्मान के लिए उनकी जिस तरह की सोच है उसको जाहिर करता है। इस तरह के जाति सूचक शब्द मुझे लगता है कि बिल्कुल प्रयोग नहीं किए जाने चाहिए... ये वोट बैंक की राजनीति को भी उजागर करता है और हमारे देश की सेनाओं में जितने भी सैनिक हैं, चाहे वो किसी भी समाज से हों, उनके लिए सबसे पहले राष्ट्र है, राष्ट्र भक्ति है... आज जिस तरह से उनका अपमान किया गया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं और राष्ट्र इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा।"
- 15 May 2025 11:21 PM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती का बीजेपी और सपा नेता को घेरा
बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित। इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निन्दनीय।"
- 15 May 2025 10:45 PM IST
सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर प्रवीण खंडेलवाल का बयान
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "बहुत ही खराब बात है, हमारे भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उसकी प्रशंसा करती है। ऐसे में हम अगर सेना को भी जाति और धर्म में बांटेंगे तो ये बहुत खराब बात होगी और राम गोपाल यादव के इस बयान से उनकी मानसिकता झलकती है। इस मुद्दे पर राम गोपाल यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।"
- 15 May 2025 9:42 PM IST
मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है और जो कार्ट का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।"
- 15 May 2025 9:01 PM IST
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव को सीएम योगी ने घेरा
विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता है। भारतीय सेना का हर जवान राष्ट्रीय कर्तव्य निभाता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक बहादुर बेटी को जाति के दायरे में रखने का कृत्य न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन है बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है जो तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के नाम पर देशभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।"
- 15 May 2025 8:13 PM IST
सिंधु जल संधि स्थगित रहेगा- विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।"
Created On :   15 May 2025 8:07 AM IST












