Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 15 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
15 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ल। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 15 May 2025 7:42 PM IST

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्त किया आभार

    केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "यह हमारे राज्य का एक अग्रणी सब डिवीजन है। यह अंगुल जिले की कृषि आधारित सब डिवीजन है। आज भारत सरकार की ओर से शिक्षा के इस अग्रणी इलाके में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने का सुअवसर था। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करता हूं।"

  • 15 May 2025 7:04 PM IST

    राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद का बयान

    भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा, "राहुल गांधी नाटक करने में काफी तेज हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप विपक्ष के नेता हैं। अच्छा होता अगर वे वहां जाकर लोगों के आंसू पोंछते, जहां पाकिस्तानियों ने लोगों को चोट पहुंचाई है।"

  • 15 May 2025 6:46 PM IST

    सपा नेता ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिया विवादित बयान

     समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान दिया है। रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आईं थीं।

  • 15 May 2025 6:18 PM IST

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंधु जल संधि को लेकर दिया बयान

    विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।"

  • 15 May 2025 6:09 PM IST

    भारत-पाकिस्तान युद्धविराम वाले बयान से पहले ट्रंप

    भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अपनी भूमिका को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चौंकाने वाला दावा किया है। ट्रंप ने कहा- उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को शांत करने में मदद की थी, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि वह सीधे तौर पर यह नहीं कहना चाहते कि उन्होंने मध्यस्थता की।

  • 15 May 2025 6:02 PM IST

    होंडुरास दूतावास के उद्घाटन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया

    होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है। वे उन देशों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी। मैं इसकी सराहना करता हूं।"

  • 15 May 2025 5:42 PM IST

    बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने सीजफायर पर दी प्रतिक्रिया

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "आज सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान में क्या हो रहा है? आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर में सेना के बीच गए। हमारी सेना ने केवल उनके(पाकिस्तान) आतंकी मुख्यालयों को निशाना बनाया था। यह सत्य है कि उन्होंने(पाकिस्तानी आतंकी) धर्म पूछकर मारा और हमने उनके कुकर्मों पर मारा।"

  • 15 May 2025 5:31 PM IST

    आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मौसम को लेकर दी जानकारियां

    IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "उत्तर-पश्चिम भारत में, हम किसी पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। इसलिए अधिकांश क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में अगले 5 दिनों तक लू चलने की संभावना है, हमने वहां येलो अलर्ट जारी किया है। हम पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक लू चलने की उम्मीद कर रहे हैं, हमने वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और 16-17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।"

  • 15 May 2025 5:18 PM IST

    एक्यूआई को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान

    दिल्ली के AQI को लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी के बयान पर दिल्ली वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "मैं तो बड़ा हौरान हूं कि आतिशी खुद मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और इस तरह के बचकाना ट्वीट कर रही हैं। कल मौसम विभाग ने बता दिया था कि आज तूफान आएगा। रेतीले तूफान के साथ जो हवा दिल्ली में आई है, अब उसके लिए भी हमें(भाजपा) जिम्मेदार ठहराया जाएगा। मुझे एक बात अच्छी लगी कि आतिशी को हम पर विश्वास है कि हम स्थिति को ठीक करेंगे इसीलिए वे कह रही हैं कि अब तक ठीक क्यों नहीं हुआ?"

  • 15 May 2025 5:01 PM IST

    'भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार', दरभंगा में राहुल गांधी को कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने पर भड़के राशिद अल्वी

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा के दबाव में हैं, इसीलिए उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिहार के दरभंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि राहुल गांधी को दरभंगा में कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी जाती है। प्रशासन को अनुमति देने में क्या परेशानी है? अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार गए होते, तो क्या सरकार में उन्हें अनुमति न देने की हिम्मत होती? कांग्रेस के नेता कहीं भी जाएं तो भाजपा की सरकारों के लिए अनुमति देना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, भाजपा के नेता कहीं भी जाएं, उन्हें तुरंत अनुमति मिल जाती है। अल्वी ने कहा कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा के दबाव में इस तरह के फैसले नहीं करने चाहिए।

Created On :   15 May 2025 8:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story