Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 16 April 2025 7:05 PM IST
IPL 2025 - दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
दिल्ली कैपिटल्स
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
- 16 April 2025 7:04 PM IST
IPL 2025 - RR ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 16 April 2025 6:03 PM IST
दमोह में 7 मौतों का मामला: सीएमएचओ ने तत्काल प्रभाव से अस्पताल बंद करने का आदेश जारी किया
मिशन अस्पताल में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम के गिरफ्तार होने के बाद अब अस्पताल की कैथ लैब भी फर्जी निकली है। दो साल पहले लैब खोलने के लिए जो रजिस्ट्रेशन कराया गया, उसमें जबलपुर के डॉक्टर अखिलेश दुबे के फर्जी हस्ताक्षर हैं। इस बात का खुलासा सीएमएचओ की जांच में हुआ है।
- 16 April 2025 5:59 PM IST
फरार दामाद-सास को पुलिस ने किया अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के चर्चित सास और दामाद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। दोनों 10 दिनों से फरार थे। नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को लेकर दादों थाने पहुंची, जो दोनों से पूछताछ की जा रही है।
- 16 April 2025 5:45 PM IST
हेराल्ड केस में खड़गे बोले सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा
नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी ED की ओर से अदालत में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। वहीं ED की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस नेता खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, BJP के इशारे पर ये सब हो रहा है।
- 16 April 2025 5:25 PM IST
राइस मिल में भीषण आग लगी
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के चंदेरी गांव स्थित एक राइस मिल में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो ट्रक और बारदाने जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग लगने सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
- 16 April 2025 5:10 PM IST
भारतीय रुपया में बढ़त
भारतीय रुपया में बुधवार को कल के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.61 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 85.84 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 85.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
- 16 April 2025 5:06 PM IST
कर्नाटक सीएम सिद्धारमेया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोजगार मेले पर दिया बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कलबुर्गी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रोजगार मेले और जाति आधारित जनगणना पर बयान दिया। सीएम सिद्धारमैया ने कलबुर्गी में रोजगार मेले पर कहा कि "हम रोजगार मेला आयोजित कर रहे हैं। हम पहले ही बेंगलुरु में एक रोजगार मेला आयोजित कर चुके हैं। अब हम कलबुर्गी, मैसूर और हुबली-धारवाड़ में भी मेले का आयोजन कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य बेरोजगारी को खत्म करना है। युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए। हम स्नातक होने के बाद नौजवानों को दो साल तक 3,000 रुपये प्रति माह प्रदान कर रहे हैं। हमने युवा निधि योजना लागू की है और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। युवा पीढ़ी के लिए रोजगार सुनिश्चित करना हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।"
- 16 April 2025 4:58 PM IST
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रतिक्रिया
राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर हिमंत बिसवा सरमा ने कहा, "नेशनल हेराल्ड कंपनी के पास 50 लाख की पूंजी थी, जब कंपनी को गांधी परिवार ने धोखे से अपने अधीन कर लिया तो अचानक इसकी नेटवर्थ बढ़कर 2 हजार करोड़ हो गई। यह सेक्शन 9 की कंपनी है जहां लाभ प्रतिबंधित है, लेकिन वे लाभ कमा रहे थे। राहुल गांधी अक्सर अंबानी और अडानी पर आरोप लगाते हैं कि आपने इतना पैसा कैसे बनाया। मेरा सवाल है कि एक राजनेता होने के नाते, एक राजनीतिक परिवार से होने के नाते, आपने 50 लाख को 2000 करोड़ में बदलने के लिए जो व्यवसायिक चालें चली हैं, वो आपने कहां से अर्जित की हैं। आज कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें एहसास नहीं है कि उनके नेता ने पैसे लिए हैं। उनके नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। अब मां और बेटे दोनों को कोर्ट में पेश होना चाहिए, उन्हें ईडी की चार्जशीट का जवाब देना चाहिए, और खुद को निर्दोष साबित करना चाहिए।"
- 16 April 2025 4:52 PM IST
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन पर सुनवाई के बाद, अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा का बयान
वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, "वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई की गई है और दोनों पक्षों को सुना गया है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अब कल यानि गुरुवार (17 अप्रैल) को सुनवाई जारी रखेगा।
Created On :   16 April 2025 8:00 AM IST