Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 16 April 2025 4:44 PM IST
नेशनल हेराल्ड केस में चिराग पासवान का बयान आया सामने
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, "यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई भी दोषी है, तो कार्रवाई जरूर होगी। कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है। अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।"
- 16 April 2025 4:32 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन पर हो रही हिंसा को लेकर जाहिर की चिंता
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हो रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की है। CJI ने कहा, "एक बात जो बहुत परेशान करने वाली है, वह है हिंसा। यह मुद्दा अदालत के समक्ष है और हम इस पर फैसला करेंगे।" वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि गुरुवार (17 अप्रैल) को सुनवाई जारी रखेगा।
- 16 April 2025 4:22 PM IST
वक्फ कानून पर हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, वक्फ बोर्ड में पदेन अधिकारियों के अलावा मुस्लिम सदस्य ही रहने की दी टिप्पणी
वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज (16 अप्रैल) को सुनवाई हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र से नए कानून के कई सारे प्रावधानों पर सख्त सवाल किए हैं। कोर्ट ने केंद्रीय वक्फ परिषद में गैर-मुसलमानों को शामिल करने के प्रावधान पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। सरकार से पूछा है कि क्या वो मुसलमानों को हिंदू बोर्ड का हिस्सा बनने की अनुमति देगी? कोर्ट ने टिप्पणी की है कि वक्फ बोर्ड में एक्स ऑफिशियो मेंबर के अलावा मुस्लिम सदस्य ही हों, जिसका सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विरोधि किया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आज कोई भी आदेश नहीं जारी किया है। इसकी सुनवाई अब कल यानि गुरुवार (17 अप्रैल) को होगी।
- 16 April 2025 4:15 PM IST
सुप्रिया श्रीनेता का केंद्र पर निशाना
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हमारे लोग आक्रोशित हैं, जनता आक्रोशित है, कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। 12 साल पुराने झूठे मामले में आपको चार्जशीट दाखिल करने की याद आखिरी दिन आई। आपने चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जबकि एक पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, एक भी संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, जबकि यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है। सच्चाई यह है कि यह नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति है। हम इसका सामना अदालत में करेंगे। लेकिन आप लोगों का गुस्सा, हमारे कार्यकर्ताओं का गुस्सा देख सकते हैं। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेताओं और हमारे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों से डरते हैं। वह कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे से डरते हैं। राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जो आपसे नहीं डरते। यह एक फर्जी मामला है। राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों ने आपकी पोल खोल दी है।
- 16 April 2025 4:04 PM IST
AIADMK-BJP गठबंधन से हाथ मिलाएंगी और पार्टियां? पलानीस्वामी ने बताया DMK को हराने का तरीका
तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि इसको लेकर राज्य में सियासी हलचल अभी से शुरू हो गई है। हाल ही में एआईएडीएमके (AIADMK) और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हुआ। इस गठबंधन के बाद एआईडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने बुधवार (16 अप्रैल) को कहा कि हमारी अलाइंस के साथ अभी और पार्टियां भी जुड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वोट बंटते नहीं हैं तो दुश्मन को हराया जा सकता है। अगर बीजेपी-AIADMK के साथ और दल शामिल होता हैं कि DMK को हराना काफी आसान हो सकता है।
- 16 April 2025 3:53 PM IST
लसाना जंगल में सर्च ऑपरेशन का दूसरा दिन आज, आतंकियों को पकड़ने के लिए रोमियो फोर्स-SOG पुलिस जुटीं
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों एकदम अलर्ट मोड में हैं। पुंछ के लसाना जंगल में रोमियो फोर्स और एसओजी पुलिस का जॉइंट ऑपरेश जारी है। आज यानि बुधवार (16 अप्रैल) को दूसरा दिन है। जवान चप्पे-चप्पे की छानबीन करने में जुटे हुए हैं। दरअसल, पुंछ जिले में सोमवार रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हो गया। जिसके बाद फौरन हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया। फिलहाल इलाज जारी है। इसके बाद सेना से आतंवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
- 16 April 2025 3:43 PM IST
कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन, हाथों में बैनर लेकर लगाए जोरदार नारे, हिरासत में कार्यकर्ता
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। जिसको लेकर कांग्रेस में गुस्सा देखने को मिल रहा है। पार्टी ने ईडी के खिलाफ देशभर में बुधवार (16 अप्रैल) को विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के ऊपर से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।
- 16 April 2025 2:55 PM IST
Jabalpur News: लापरवाही-सीयूईटी में पंजीयन ही कराना भूल गया रादुविवि
प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इससे विश्वविद्यालयों में विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभावान छात्रों को अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है तथा विश्वविद्यालयों को प्रवेश के लिए प्रचार-प्रसार पर अतिरिक्त व्यय नहीं करना पड़ता।
- 16 April 2025 2:45 PM IST
Jabalpur News: सेहत से खिलवाड़-खाने की क्वाॅलिटी की परवाह नहीं, कहां से आ रही इसकी भी नहीं हो रही जांच
गर्मी के दिनों में लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्री जरूरी नहीं कि अपने साथ बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री लेकर चलें। अक्सर उनकी सोच होती है कि किसी बड़े स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी तो वहीं से गरम और ताजी खाद्य सामग्री का विक्रय कर लिया जाएगा।
- 16 April 2025 2:36 PM IST
Jabalpur News: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बीमित को नहीं किया इलाज का भुगतान
नियमों के तहत अस्पताल में कैशलेस का दावा किया जाता पर बीमित को राहत देने से जिम्मेदार इनकार कर देते हैं। यहां तक की बिल सबमिट करने पर अनेक प्रकार की खामियां निकालकर नो क्लेम कर दिया जाता है। परेशान होकर पॉलिसी धारकों को कोर्ट की शरण में जाना पड़ रहा है।
Created On :   16 April 2025 8:00 AM IST