Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 Jun 2025 4:48 PM IST
दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास -SIPRI
SIPRI की रिपोर्ट में कहा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास है। इन दोनों देशों के पास दुनिया का 90 फीसदी परमाणु हथियार है।
- 17 Jun 2025 4:40 PM IST
परमाणु हथियारों को लेकर SIPRI की रिपोर्ट ने खोली चीन की पोल
दुनियाभर के देशों के हथियारों पर शोध करने वाली एक स्वतंत्र संस्थान ने बीते सोमवार रिपोर्ट जारी की है। ये रिपोर्ट स्वीडन स्थित थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) जारी की है। इसमें बताया गया है कि किस देश के पास कितने परमाणु हथियार है।
- 17 Jun 2025 4:31 PM IST
ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का खास इजराइली हमलों में ढेर
आईडीएफ ने आज मंगलवार को ईरानी खतम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर मेजर जनरल अली शादेमानी को मार गिराया। चार दिन पहले ही उन्होंने इजराइली मिसाइल हमलों में मारे गए पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ गुलाम अली राशिद का स्थान लिया था। आईडीएफ ने शादेमानी को ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का सबसे खास आदमी बताया।
- 17 Jun 2025 4:11 PM IST
ईरान और इजराइल के बीच हमले जारी
ईरान और इजराइल के बीच हमले पर हमले हो रहे है। 5 दिनों से दोनों देशों के बीच जारी जंग में एक दूसरे पर मिसाइल दागीं जा रही है। जिसमें दोनों देशों के कई लोगों की मौत हो गई है। ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख कार्यालय और मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग पर हवाई हमला किया।
- 17 Jun 2025 4:02 PM IST
स्मार्ट फोन से बचें ईरानी अधिकारी
ईरान में एक के बाद एक सीनियर मोस्ट सैन्य कमांडर की मौत, अधिकारियों को अपने पास स्मार्ट फोन नहीं रखने को कहा गया है
- 17 Jun 2025 3:45 PM IST
निफ्टी 24860 से नीचे बंद हुआ
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 जून 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 93.10 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,853.40 के स्तर पर बंद हुआ।
- 17 Jun 2025 3:35 PM IST
सेंसेक्स 212 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 जून 2025, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 212.85 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,583.30 के स्तर पर बंद हुआ।
- 17 Jun 2025 3:05 PM IST
Satna News: आत्मदाह का आवेदन लेकर सीएम हाउस पहुंची सतना की महिला
कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प निवासी आशा सिंह पत्नी राजेन्द्र सिंह लेनदेन के एक मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आत्मदाह का आवेदन लेकर सोमवार सुबह भोपाल स्थित सीएम हाउस पहुंच गई।
- 17 Jun 2025 2:55 PM IST
Satna News: 36 दिन में 32 गांवों के मच्छर मारेंगे 12 कर्मचारी
आगामी 36 दिन में 32 गांवों के मच्छर मारे जाएंगे। इसकी शुरुआत सोमवार को उचेहरा विकासखण्ड के पिपरीकला गांव से की गई। मलेरिया विभाग ने 6-6 कर्मचारियों की दो टीमें गठित की हैं जो इस काम को अंजाम देंगी। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा।
- 17 Jun 2025 2:45 PM IST
Chhindwara News: जिला अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल..वार्ड से दवाएं चोरी करते दो युवक धराए
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ की सुरक्षा भगवान भरोसे है। रविवार देर रात वार्ड सेे स्लाइन, दवाएं समेत अन्य सामग्री चोरी करते दो युवक धराएं है। एक युवक के पास तो डॉक्टर का कार्ड भी था।
Created On :   17 Jun 2025 8:00 AM IST