Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 Jun 2025 2:35 PM IST
Chhindwara News: निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र की गुणवत्ता पर सवाल
मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम पालामऊ में स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण चल रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र की नवनिर्मित बिल्डिंग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्तायुक्त मटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
- 17 Jun 2025 2:25 PM IST
Satna News: सिग्नल फेल- मालगाड़ी के पहिए फिसलने से प्रभावित हुईं 10 से ज्यादा ट्रेन
मुम्बई-हावड़ा रेलखंड के अंतर्गत सतना-सगमा के बीच क्रॉसिंग प्वाइंट का सिग्नल फेल होने से यात्री और सवारी गाडिय़ां एक घंटे तक खड़ी रहीं। वहीं सतना-कैमा के बीच होम सिग्नल के पास मालगाड़ी के पहिए स्लिप कर गए।
- 17 Jun 2025 2:15 PM IST
Satna News: पुलिस मुख्यालय से जारी तबादलों की कड़ी में सोमवार को 15 पुलिस इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया
एसपी आशुतोष गुप्ता ने पुलिस बल में फेरबदल की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए चालकों के तबादले किए हैं।
- 17 Jun 2025 2:05 PM IST
Satna News: सवारी लेकर चित्रकूट जा रही यात्री बस ट्रक से भिड़ी, 5 घायल
सवारी लेकर चित्रकूट जा रही बस सिविल लाइन थाना अंतर्गत बगहा के पास ट्रक से भिड़ गई, जिसमें 5 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को कामदगिरि ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0324 लगभग 40 से ज्यादा सवारियां लेकर चित्रकूट के लिए रवाना हुई थी।
- 17 Jun 2025 1:55 PM IST
Satna News: अलग-अलग जगह दो मंदिरों के ताले टूटे, चांदी के मुकुट समेत दानपेटी ले उड़े चोर
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाते हुए आभूषण और दानपेटी पर हाथ साफ कर दिया, जिससे भक्तों में आक्रोश व्याप्त है, तो वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
- 17 Jun 2025 1:45 PM IST
Satna News: पुरानी रंजिश पर पेट्रोल छिडक़कर घर में लगाई आग
नागौद कस्बे में 4 लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते विरोधी के घर में घुसकर आग लगाने के साथ कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैला दी, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने 36 घंटे के अंदर एक आरोपी को पकड़ लिया है, वहीं 3 अन्य की तलाश की जा रही है।
- 17 Jun 2025 1:25 PM IST
Satna News: सुरक्षा घेरा तोडक़र नगर निगम के गेट तक पहुंचे प्रदर्शनकारी
एयरपोर्ट तिराहे का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने की मांग को लेकर रॉयल राजपूत संगठन के नेतृत्व में सर्व समाज के प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को नगर निगम के आफिस का घेराव कर दिया।
- 17 Jun 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 17-जून-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.78 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 16 जून 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मई 2025 को औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.07 प्रतिशत बढ़ी हैं।
- 17 Jun 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 17-जून-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.44 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 16 जून 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मई 2025 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.07 प्रतिशत बढ़ीं।
- 17 Jun 2025 1:02 PM IST
अली फजल की संगीत यात्रा का चक्र पूरा, जानिए कैसे हुआ सपना साकार
जाने माने एक्टर अली फजल को शुरू से ही संगीत से खासा लगाव रहा है। एक्टर ने अब अपनी संगीत यात्रा के चक्र को पूरा कर लिया है! उन्होंने कहा है कि अनुराग बसु की आने वाली फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों' में आकाश का किरदार निभाने से वह अपनी संगीत से जुड़ी यात्रा को पूर्ण महसूस कर रहे है। अली फजल ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2009 में फिल्म '3 इडियट्स' से की थी। इस फिल्म में उन्होंने जॉय लोबो का छोटा सा किरदार निभाया था, जो एक गिटार बजाने वाला इंजीनियरिंग का छात्र था। यह फिल्म आमिर खान की बड़ी हिट फिल्म थी।
Created On :   17 Jun 2025 8:00 AM IST