Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
18 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 18 Aug 2025 5:10 PM IST

    ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए मुद्दा तलाशने निकले हैं राहुल गांधी उपेंद्र कुशवाहा

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दा तलाशने के लिए बिहार में यह यात्रा निकाल रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' का बिहार की जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है। विपक्ष और राहुल गांधी के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है। चुनाव नजदीक है, इसीलिए मुद्दा तलाशने के लिए घूमने के लिए निकले हैं।

  • 18 Aug 2025 4:40 PM IST

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की स्पेस स्टेशन यात्रा पर चर्चा न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण राजनाथ सिंह

    लोकसभा में सोमवार को भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की स्पेस स्टेशन यात्रा और उसके बाद की वापसी पर विशेष चर्चा होनी थी। केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने चर्चा शुरू भी की। इसके बावजूद विपक्ष के हंगामे के कारण चर्चा नहीं हो सकी और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन को चलने नहीं दिया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह चर्चा 'भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और विकसित भारत 2047 में इसकी भूमिका' विषय पर थी।

  • 18 Aug 2025 4:30 PM IST

    राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना अच्छा फैसला, विपक्ष भी करे समर्थन भाजपा विधायक अशोक मोहंती

    राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को बनाया है। इस ऐलान से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और नेता उत्साहित हैं। भाजपा विधायक किशोर मोहंती ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने को अच्छा फैसला करार दिया। भाजपा विधायक अशोक मोहंती ने कहा, "राधाकृष्णन एक अनुभवी राजनेता और पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, जो सांसद रह चुके हैं और तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचार-पद्धति को मानने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सही उम्मीदवार को चुना है।"

  • 18 Aug 2025 4:20 PM IST

    विजय कुमार भारत का फौजी, जिसने ओलंपिक में रच दिया था इतिहास

    भारतीय शूटर विजय कुमार 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में जन्मे विजय कुमार ने भारतीय सेना में कार्यरत रहते हुए एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी कई पदक जीते। 19 अगस्त 1985 को हमीरपुर में जन्मे विजय कुमार साल 2001 में एक सिपाही के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इसके बाद साल 2003 में मध्य प्रदेश के महू में आर्मी मार्क्समैन यूनिट का हिस्सा बने, जहां शूटिंग के गुर सीखने शुरू किए।

  • 18 Aug 2025 4:10 PM IST

    बिहार एसआईआर पर चुनाव आयोग ने कहा- विपक्ष की ओर से नहीं मिली कोई आपत्ति

    बिहार में विपक्ष की 'वोटर अधिकार यात्रा' के बीच भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को विशेष गहन पुनरिक्षण (एसआईआर) को लेकर डेली बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन के मुताबिक, 1 अगस्त से 18 अगस्त के बीच किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ईसीआई के अनुसार, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 1 अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची पर 18 दिनों (1 अगस्त दोपहर 3 बजे से 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक) में किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई है। दावे और आपत्तियां दाखिल करने के लिए अब केवल 14 दिन बचे हैं।

  • 18 Aug 2025 4:00 PM IST

    पूजा पाल को बाहर का रास्ता दिखाकर सपा ने दिया 2027 में सेफ पॉलिटिक्स का संदेश

    विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को बाहर का रास्ता दिखाकर पिछड़ों को एक संदेश देने का काम किया है। वे 2027 के चुनाव में किसी प्रकार का जोखिम नहीं चाहते हैं। राजनीतिक जानकारों के अनुसार वे इस कारण ऐसे कदम उठा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि सपा विधायक पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करके पार्टी के अनुशासन को तोड़ा था, लेकिन सपा मुखिया ने उसे नजरअंदाज कर उनको पार्टी में बरकरार रखा था। इसके बाद सत्र के दौरान पूजा पाल ने योगी सरकार के कसीदे पढ़कर दूसरी बड़ी गलती की, जिसे सपा प्रमुख ने बर्दाश्त नहीं किया और उन्हें पार्टी से निकाल दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि पूजा पाल को अखिलेश ने राज्यसभा क्रॉस वोटिंग के बाद से ही निष्कासित सूची में डाल रखा था। बस उनको मौके का इंतजार था।

  • 18 Aug 2025 3:55 PM IST

    निरंजन ज्योति का सवाल, 'बताएं राहुल गांधी, क्या रायबरेली में वोट चोरी नहीं हुई?'

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एसआईआर विरोध और चुनाव आयोग पर आरोप लगाने को लेकर निशाना साधा है। सवालिया अंदाज में कहा कि वह रायबरेली से जीते लेकिन हमने तो वोट चोरी का आरोप नहीं लगाया? साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अगर राहुल गांधी आज सवाल उठा रहे हैं, तो वह रायबरेली से जीते और उनकी बहन वायनाड से भारी अंतर से जीतीं, तो वे कैसे जीते? फिर सवाल सबके लिए उठता है। उनकी सरकार ने 10 साल तक शासन किया, फिर भी हमने कभी यह दावा नहीं किया कि उन्होंने वोट चुराकर जीत हासिल की है।

  • 18 Aug 2025 3:50 PM IST

    भारत में सॉवरेन वेल्थ फंड्स ने वित्त वर्ष 25 में निवेश किए 8,426 करोड़ रुपए

    भारत में लंबी अवधि के नजरिए से विदेशी निवेशक लगातार निवेश कर रहे हैं और वित्त वर्ष 25 में भी यही क्रम जारी रहा है। सरकार ने सोमवार को संसद में बताया कि देश में सॉवरेन वेल्थ फंड्स (एसडब्ल्यूएफ) ने पिछले वित्त वर्ष में 8,426 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है। सॉवरेन वेल्थ फंड्स का निवेश बढ़ाना, देश की अर्थव्यवस्था में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि वित्त वर्ष 24 में इन फंड्स ने 47,604 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह आंकड़ा 15,446 करोड़ रुपए का रहा था।

  • 18 Aug 2025 3:45 PM IST

    पीएम मोदी ने की सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात, कहा- उनके अनुभव से देश को होगा बहुत लाभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन के अनुभव से देश को बहुत लाभ होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की।

  • 18 Aug 2025 3:40 PM IST

    बिहार के 'जननायक' सिर्फ कर्पूरी ठाकुर, कांग्रेस अब टाइटल भी चोरी करने लगी संजय झा

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं। इस बीच, कांग्रेस द्वारा उन्हें 'जननायक' बताए जाने पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये लोग वोट चोरी की बात कर रहे हैं लेकिन अब तो कांग्रेस टाइटल भी चोरी करने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को गयाजी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार के एक ही जननायक हैं, वे हैं कर्पूरी ठाकुर। अब कांग्रेस उनका टाइटल चोरी कर रही है। बिहार में जब भी जननायक की बात आई, कर्पूरी ठाकुर का नाम आया।

Created On :   18 Aug 2025 7:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story