Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
18 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 18 Aug 2025 3:25 PM IST

    एएमयू कुलपति नियुक्ति विवाद सीजेआई गवई और जस्टिस चंद्रन ने सुनवाई से खुद को किया अलग

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। अब यह याचिका दूसरी बेंच के सामने सूचीबद्ध की जाएगी। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति को बरकरार रखा था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर खातून अपने पति के वोट की मदद से कुलपति बनीं। उस समय उनके पति ही एएमयू के कुलपति थे और उन्होंने निर्णायक मत देकर उन्हें विजयी बनाया। याचिका में इसे हितों का टकराव (कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट) करार दिया गया है।

  • 18 Aug 2025 3:15 PM IST

    राजस्थान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का दावा, 'खींवसर उप चुनाव में हुई धांधली'

    लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के खींवसर उपचुनाव में धांधली की आशंका जताई। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में हुई वोट चोरी को लेकर सवाल उठाए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यहां पर हमारा वोट मत ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद हमें कम वोट मिले। यह सोचने वाली बात है कि वोट चोरी बहुत बड़ा मुद्दा है और अघोषित इमरजेंसी पूरे देश में चल रही है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता देखकर लगता है कि चुनाव आयोग दबाव में है।"

  • 18 Aug 2025 3:03 PM IST

    पाली के हॉस्टल से लापता 8वीं की 5 छात्राएं मैहर में मिलीं

    उमरिया जिले के एक हॉस्टल से अचानक गायब हुईं 5 छात्राओं को पुलिस ने 20 घंटे के अंदर मैहर नगर में देवीजी क्षेत्र से खोज निकाला, जिन्हें ले जाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाली थाना अंतर्गत गजरी इलाके में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास संचालित है, जिसमें काफी छात्राएं रहती हैं।

  • 18 Aug 2025 2:58 PM IST

    शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

    उमरेठ थाना क्षेत्र के एक आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग का शारीिरक शोषण किया था। नाबालिग के गर्भवती होने पर आरोपी भाग गया था।

  • 18 Aug 2025 2:49 PM IST

    डेम में नहाने उतरा अधेड़ लापता, रेस्क्यू जारी

    दमुआ थाना क्षेत्र के लेंडीखेड़ा डेम में नहाने उतरा एक अधेड़ पानी में डूब गया। घटना रविवार दोपहर की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। काफी तलाश के बाद भी अधेड़ का सुराग न लगने पर एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है।

  • 18 Aug 2025 2:46 PM IST

    विदेशी पर्यटकों को पसंद आ रहा मोगली का घर

    पेंच नेशनल पार्क पर्यटकों की पंसद बन रहा है। यहां हर साल देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। वर्ष २०१९-२० में जहां पेंच पार्क में मोगली के घर आने वाले पर्यटकों की संख्या ६ हजार ५४५ के आसपास थी वहीं वर्ष २०२४-२५ में यह संख्या बढक़र १२ हजार ३१४ यानी दोगुनी के आसपास पहुंच गई है।

  • 18 Aug 2025 2:40 PM IST

    ऑनलाइन सट्टा, पुलिस की दबिश में मास्टरमाइंड सहित दो बुकी धराए

    पांढुर्ना पुलिस ने मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। रविवार की रात पुलिस टीम ने शहर के एक मकान पर दबिश देकर पूरे अवैध व्यापार के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। साथ ही उसकी निशानदेही पर अन्य दो युवकों को भी पकड़ लिया।

  • 18 Aug 2025 2:33 PM IST

    पिछले साल अब तक की स्थिति में कई बार माचागोरा बांध के गेट खोले जा चुके थे

    सब जगह से अच्छी बारिश की खबर आ रही है, लेकिन छिंदवाड़ा जिले में इस बार मानसून सुस्त पड़ा है। अब तक 996.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल की तुलना में 176.8 मिमी कम है। पिछले साल जिले में अब तक की स्थिति में 872.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी थी।

  • 18 Aug 2025 2:25 PM IST

    बिगौड़ी में महापंचायत के दौरान भीड़ ने एक घर में लगाई आग

    लगभग एक माह पहले ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी में युवक की हत्या के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए एक संगठन की तरफ से रविवार को बुलाई गई महापंचायत से विवाद की स्थिति बन गई।

  • 18 Aug 2025 2:21 PM IST

    स्कूल के चौकीदार की हत्या में पुलिस को मिले अहम सुराग

    मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत कंदवारी के जंगल में 4 दिन पहले मृत हालत में मिले सरिया स्कूल के चौकीदार संतोष पुत्र स्वर्गीय रामपाल कोल 38 वर्ष, निवासी कंदवारी की हत्या गला घोटकर की गई थी।

Created On :   18 Aug 2025 7:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story