Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 जून 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 Jun 2025 1:18 AM IST
पुणे में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सात लोगों की मौत
पुणे जिले के जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक सेडान और पिकअप ट्रक के बीच हुआ। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल ने ये जानकारी दी।
- 19 Jun 2025 1:04 AM IST
ट्रंप ने फिर दोहराई भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने वाली बात
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैंने युद्ध रोक दिया। मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम पीएम मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं। मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रोक दिया। इस व्यक्ति (असीम मुनीर) ने पाकिस्तान की तरफ से और पीएम मोदी ने भारत की तरफ से इसे रोकने में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई। दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं, उन्हें रोकना होगा। मैंने दो प्रमुख परमाणु राष्ट्रों के बीच युद्ध रोक दिया।"
- 19 Jun 2025 12:50 AM IST
संजय वर्मा के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं - सोनम का भाई गोविंद
सोनम के भाई गोविंद ने कहा, "संजय वर्मा के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है..राज जहां-जहां काम करता था वो सब मैं दिखाने आया था। यहां से जब्त कुछ नहीं हुआ है, संजय के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है। मुझे भी आज ही पता चला है कि इसमें संजय का भी नाम आ रहा है।"
- 19 Jun 2025 12:13 AM IST
पाकिस्तान ने भारतीय डीजीएमओ को कॉल किया, तब सीजफायर हुआ - केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "सरकार पहले दिन से ही कह रही है कि पाकिस्तान ने भारतीय डीजीएमओ को कॉल किया और फिर ये लड़ाई बंद हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच 35 मिनट बात हुई है उसमें बात स्पष्ट हुआ है। जब पाकिस्तान ने कहा कि हमें माफी दे दो, हमसे गलती हो गई तब ये ऑपरेशन सिंदूर रोका गया।
- 18 Jun 2025 11:52 PM IST
भारतीय समुदाय ने क्रोएशिया की प्रगति में योगदान दिया - पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "क्रोएशिया के भारतीय समुदाय ने क्रोएशिया की प्रगति में योगदान दिया है और भारत में अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे हैं। ज़ाग्रेब में, मैंने भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों से बातचीत की, जिन्होंने मेरा अविस्मरणीय स्वागत किया। इस यात्रा और हमारे देशों के बीच संबंधों को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाने में इसके प्रभाव को लेकर यहां भारतीय समुदाय में अपार उत्साह है!"
- 18 Jun 2025 11:39 PM IST
फास्टैग एनुअल पास ऐतिहासिक घोषणा - राजस्थान मंत्री जवाहर सिंह बेढम
फास्टैग एनुअल पास की घोषणा पर राजस्थान सरकार में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया और आम जनता को एक आर्थिक बोझ से मुक्ति दिलाने का काम किया है और ये कोई पहला कदम नहीं है। इसके पहले भी आप देख सकते हैं कि सैकड़ों कानून थे जिसकी वजह से आम जनता परेशान होती थी और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। उनको खत्म करने का काम किया... ये जो निर्णय लिया गया है। टोल जो रोड पर लिया जाता है उसमें 3000 रुपए वार्षिक में एक पास जारी किया जाएगा और उस 3000 की वैधता 200 ट्रिप के लिए वैध होगा यानी 200 ट्रिप, 200 टोल पार करने के लिए वैध होगा। मैं समझ सकता हूं कि इससे जनता के लाखों करोड़ रुपए बचेंगे। हमारी भारत की सरकार जन हितैषी सरकार है...यह कदम ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है। ये स्वागत योग्य निर्णय है।"
- 18 Jun 2025 11:22 PM IST
नकली कैंसर की दवा पर दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
नकली कैंसर की दवा पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, "हमने 160 जगह से सैंपल लिए हैं जिसकी रिपोर्ट हमारे पास 3-4 दिन में आ जाएगी और जो भी इस डुप्लीकेसी में पाया जाएगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं दिल्ली की जनता और जो कैंसर से पीड़ित उनसे निवेदन करूंगा कि वे सभी सही जगह से दवाइयां लें और उन्हें नकली दवाई मिलती है तो वे हमें सूचना दें तब हम उस पर उचित कार्रवाई करेंगे।"
- 18 Jun 2025 11:05 PM IST
विजय रूपाणी ने मोदी जी और अमित शाह जी के साथ गुजरात नवनिर्माण में बहुत काम किए - सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के प्रार्थना सभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "विजय रूपाणी जी कई बार बंगाल आए लेकिन राजनीतिक काम से कम और सामाजिक कार्य तथा पारिवारिक काम से ज्यादा आए हैं। हम सबने श्रद्धा सुमन अर्पित की है। मैं उनके साथ काम तो नहीं कर पाया। वह राष्ट्रवादी नेता थे। उन्होंने मोदी जी और अमित शाह जी के साथ गुजरात नवनिर्माण में बहुत काम किए।"
- 18 Jun 2025 10:33 PM IST
'लोगों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी', नई फास्टैग वार्षिक पास योजना पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई फास्टैग वार्षिक पास योजना पर कहा, "सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से लोगों को बहुत बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। पहले लोगों को कम से कम 10,000 रुपये का टोल देना पड़ता था। अब नए पास की कीमत केवल 3000 रुपये है, जिससे सालाना 200 ट्रिप की वैधता मिलती है। एक ट्रिप का मतलब है एक टोल पार करना। इसका फायदा यह है कि 200 टोल पार किए जाएंगे, जिससे प्रति टोल क्रॉसिंग पर औसतन 15 रुपये का खर्च आएगा...इससे लोगों की सालाना 7000 रुपये की बचत होगी। हमारी नई प्रणाली के शुरू होने से टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह योजना केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर लागू होती है और यह 15 अगस्त से शुरू होगी।"
- 18 Jun 2025 9:58 PM IST
कंगना रानौत ने की मोदी सरकार के कामों की तारीफ
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहला काम शौचालय बनवाने का किया, मुफ्त गैस सिलेंडर देने का किया, मुफ्त राशन जो भारत सरकार दे रही है, महिलाओं के लिए ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं, गर्भवती महिलाओं के लिए, छात्रवृत्ति के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं। महिला नेतृत्व विकास में महिलाओं को जो 33% आरक्षण दिया गया है वह प्रधानमंत्री का ही इस देश की बेटियों पर आभार है, अन्यथा राजनीति भी परिवारवाद का क्षेत्र थी।"
Created On :   18 Jun 2025 8:00 AM IST