Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
18 सितंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताज़ा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 18 Sept 2025 11:42 AM IST

    भारतीय रुपया 87.96 प्रति डॉलर पर खुला

    भारतीय रुपया की तो गुरुवार की सुबह इसमें 16 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 87.96 प्रति डॉलर पर खुला। जबकि, एक दिन पहले बुधवार की सुबह रुपया 87.82 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 87.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

  • 18 Sept 2025 11:22 AM IST

    राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस शुरू

    राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा-सबूतों से सब साफ है। उन्होंने कहा, 'मैं मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ 100 फीसदी सबूत रखने जा रहा हूं, मैं अपने देश को प्यार करता हूं।'

  • 18 Sept 2025 10:59 AM IST

    निफ्टी 25400 के पार पहुंचा

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 सितंबर 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 90.15 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,420.40 के स्तर पर खुला।

  • 18 Sept 2025 10:46 AM IST

    सेंसेक्स में 365 अंकों की तेजी

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 सितंबर 2025, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 365.60 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत बढ़कर 83,059.31 के स्तर पर खुला।

  • 18 Sept 2025 10:32 AM IST

    DUSU चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी

    DUSU चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। NSUI से DUSU अध्यक्ष पद प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी ने कहा, "छात्रों से बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। NSUI महिलाओं की भागीदारी पर जोर दे रहा है। मैं कैंपस में छात्रों की सुरक्षा और हॉस्टल की समस्या पर काम करना चाहती हूं।

  • 18 Sept 2025 10:13 AM IST

    मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' का विस्तार, नीतीश सरकार का फैसला

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

  • 18 Sept 2025 10:02 AM IST

    सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौता हुआ

    सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालिया रियाद यात्रा के दौरान इस समझौते पर औपचारिक मुहर लगी, जिस पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाक प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किए।

  • 18 Sept 2025 9:56 AM IST

    नई दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने पीसीआर वैन से हुई दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

    दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में दिल्ली पुलिस की एक PCR वैन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में पीसीआर वैन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। नई दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

  • 18 Sept 2025 9:32 AM IST

    शेख हसीना और उनके परिवार आगामी आम चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगा

    बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के कई सदस्य आगामी आम चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि हसीना और उनके परिजनों के राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) कार्ड को बंद कर दिए गए है। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी मिली। 

  • 18 Sept 2025 9:15 AM IST

    बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी-राजभर

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "बिहार में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी और हम NDA के साथ मिलकर लड़ेंगे

Created On :   18 Sept 2025 8:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story