Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 02 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
2 सिंतबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 2 Sept 2025 5:00 PM IST

    नोएडा पांच साल से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज एसटीएफ उत्तर प्रदेश के हत्थे चढ़ा

    उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने हत्या के मामले में वांछित और पांच वर्षों से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी शशांक बजाज को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी शशांक बजाज वर्ष 2015 से हत्या के मामले में पकड़ा गया था, लेकिन 2020 में पीलीभीत पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त शशांक बजाज पुत्र देश दीपक बजाज, निवासी ग्राम जोगीपुर, थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत है। आरोपी के खिलाफ बदायूं, पीलीभीत और देहरादून में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के समय उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ। उसे 1 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12:20 बजे, थाना साहनेवाल क्षेत्र, लुधियाना, पंजाब के साहनेवाल-डेवाल रोड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

  • 2 Sept 2025 4:55 PM IST

    बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए बोलियां आमंत्रित की

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को ड्रीम11 की जगह टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के लिए बोली आमंत्रित की है। लीड स्पॉन्सरशिप में सीनियर पुरुष और महिला टीमों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग की पुरुष और महिला टीमों को भी शामिल किया जाएगा। बोर्ड ने इन्क्वायरी फॉर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (आईईओआई) जारी करने की घोषणा की है, जिसमें बोली प्रस्तुत करने और उसके मूल्यांकन से जुड़ी विस्तृत शर्तें और नियम शामिल हैं। रियल मनी गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी में काम करने वाली कोई भी कंपनी आवेदन करने के योग्य नहीं है, क्योंकि सरकार ने ऐसी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है।

  • 2 Sept 2025 4:50 PM IST

    विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा से आम आदमी पार्टी ने बनाई दूरी, जल्द कर सकती है बड़ी कार्रवाई

    पंजाब के सनौर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा अपनी ही सरकार में बुरी तरह फंस गए हैं। पंजाब पुलिस आम आदमी पार्टी विधायक को ढूंढ रही है। इसके अलावा, पार्टी ने भी विधायक से दूरी बना ली है। दिग्गज नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि पार्टी स्तर पर कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। हरमीत सिंह पठान माजरा के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला से संबंधों को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। बलतेज पन्नू ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा के खिलाफ गंभीर आरोपों की पुष्टि की। पन्नू ने कहा कि पठान माजरा को हाल ही में पुलिस ने हिरासत में लिया था। उनके साथ-साथ कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया।

  • 2 Sept 2025 4:44 PM IST

    तेजस्वी यादव के मरीन ड्राइव के मस्ती वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री मांझी का तंज

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पटना के मरीन ड्राइव पर रात को मस्ती करने का एक वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जबरदस्त कटाक्ष किया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने कहा कि अगर जंगलराज वाली सरकार होती तो मुख्यमंत्री आवास पर सभी लोग कट्टे पर डिस्को करते नजर आते। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मस्ती वाले इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासन की सरकार है। जंगलराज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू यादव के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर 'कट्टे पर डिस्को' कर रहे होते।"

  • 2 Sept 2025 4:12 PM IST

    ऑस्ट्रेलियाई सरकार ऑनलाइन स्टॉकिंग टूल्स और एआई एप्स पर लगाएगी प्रतिबंध

    ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह एब्युसिव टेक्नोलॉजी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगा। इसमें न्यूड डीपफेक एआई टूल्स भी शामिल हैं। जो कृत्रिम तरीके से किसी की भी अपमानजनक तस्वीर बनाने में पारंगत है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, संचार मंत्री अनिका वेल्स ने मंगलवार को कहा कि सरकार तकनीकी उद्योग के साथ मिलकर काम करेगी ताकि पता न चलने वाले ऑनलाइन स्टॉकिंग टूल्स और एआई ऐप्स तक पहुंच को प्रतिबंधित किया जा सके, जो डीपफेक सामग्री उत्पन्न कर सकते हैं। वेल्स ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में एआई और वैध ट्रैकिंग तकनीक की जगह है, लेकिन ऐसे ऐप्स और तकनीकों के लिए कोई जगह नहीं है जिनका इस्तेमाल केवल लोगों, खासकर हमारे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, अपमान और नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है।"

  • 2 Sept 2025 4:00 PM IST

    राहुल गांधी के पास 'हाइड्रोजन बम' नहीं फुस्‍सी बम होगा कृष्णा हेगड़े

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी के पास 'हाइड्रोजन बम' नहीं फुस्‍सी बम होगा। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी के पास कोई परमाणु बम नहीं है, कोई हाइड्रोजन बम नहीं है, चुनाव आयोग अपना काम सही ढंग से कर रहा है। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र इलेक्शन के दौरान जो डाटा दिया था, सर्वे करने वाली एजेंसी ने कहा कि वह डाटा गलत है। राहुल गांधी का जो पहले वाला 'एटम बम' बताया गया था, वह पिछले साल दीपावली का फुस्सी बम निकला। अब राहुल गांधी 'हाइड्रोजन बम' बता रहे हैं, वह भी फुस्‍सी बम ही होगा।

  • 2 Sept 2025 3:53 PM IST

    एआईएडीएमके में 'अफरा-तफरी' का माहौल, वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता सेनगोट्टैयन ने किया रुख स्पष्ट

    एआईएडीएमके के भीतर बेचैनी की नई अटकलों के बीच, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के. ए. सेंगोट्टैयन ने मंगलवार को घोषणा की कि वह शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से अपने विचार व्यक्त करेंगे। इरोड में अपने समर्थकों के साथ एक बैठक से बाहर आते हुए, सेंगोट्टैयन ने पत्रकारों से कहा कि वह 5 सितंबर को गोबिचेट्टीपलायम स्थित अन्नाद्रमुक कार्यालय में "अपनी बात कहेंगे"। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या पार्टी नेतृत्व के प्रति उनका असंतोष फिर से उभर आया है? तो गोबिचेट्टीपलायम विधायक ने बात टालते हुए कह, "तब तक, हर कोई मेरे विचार जान सकता है।"

  • 2 Sept 2025 3:40 PM IST

    मैनुअल अकांजी मैनचेस्टर सिटी से इंटर मिलान में शामिल हुए

    मैनुअल अकांजी मैनचेस्टर सिटी से एक सीजन के लोन डील पर इतालवी क्लब इंटर मिलान में शामिल हो गए हैं। ब्लूज के लिए 136 मैच खेल चुका यह स्विस खिलाड़ी सितंबर 2022 में बोरुसिया डॉर्टमुंड से मैनचेस्टर सिटी में आया था। अकांजी हाल ही में नियुक्त कोच क्रिश्चियन चिवु के नेतृत्व में सीरी-ए टीम इंटर के साथ जुड़ेंगे। अकांजी मंगलवार को सिटी से जाने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हैं, इससे पहले ब्राजील के गोलकीपर एडर्सन तुर्की की टीम फेनरबाचे में शामिल होने के लिए सिटी छोड़ चुके हैं। एडर्सन सिटी के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने पेप गार्डियोला के नेतृत्व में 18 प्रमुख सम्मान जीते हैं। मैनुअल अकांजी एतिहाद स्टेडियम में सात ट्रॉफियां जीत चुके हैं। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में टीम के ऐतिहासिक तिहरे खिताब में बड़ी भूमिका निभाई। इसके बाद अगले सीजन में लगातार चार लीग खिताब जीतने वाली पहली इंग्लिश पुरुष टीम के सदस्य बने।

  • 2 Sept 2025 3:31 PM IST

    एआर रहमान ने फैसला लिया, अब काम से ज्यादा परिवार और नई चीजें सीखने पर देंगे ध्यान

    ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है, इसका म्यूजिक उन्होंने ही कंपोज किया है। उन्होंने इसे हर म्यूजिक डायरेक्टर का सपना बताया है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रहमान ने आईएएनएस को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जीवन में एक फैसला लिया है, वह अब काम से ज्यादा परिवार और नई चीजें सीखने पर ध्यान देंगे। दरअसल, एआर रहमान की कुछ समय पहले ही पत्नी सायरा बानो से अलगाव की खबरें आई थीं। दोनों का साथ तीन दशक तक रहा, लेकिन जैसे ही ये खबर आई तो उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि इस बीच कपल के बीच कोई विवाद सुनने और देखने के लिए नहीं मिला था। रहमान का कहना है कि वे दिन-रात काम में बिजी रहते थे, इसलिए परिवार और खुद पर अधिक ध्यान नहीं दे पाए। अब उन्होंने करियर में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ने की बात कही है।

  • 2 Sept 2025 3:25 PM IST

    कांग्रेस विधायक का दावा, बर्खास्त मंत्री राजन्ना भाजपा के संपर्क में

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के करीबी सहयोगी विधायक एच.सी. बालकृष्ण ने दावा किया है कि बर्खास्त मंत्री के.एन. राजन्ना भाजपा के संपर्क में थे। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राजन्ना के समर्थक कांग्रेस आलाकमान का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनकी बर्खास्तगी के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। राजन्ना मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कट्टर समर्थक हैं और विधायक एच.सी. बालकृष्ण को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार का करीबी माना जाता है। रामनगर शहर में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए, बालकृष्ण ने कहा, "राजन्ना पहले ही पार्टी से बाहर कदम रख चुके हैं। अगर उनकी ब्रेन मैपिंग की जाए, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। यह उजागर हो जाएगा कि वह किसके संपर्क में हैं। भाजपा नेता राजन्ना का स्वागत कर रहे हैं। यह सौ फीसदी सच है। उन्होंने पहले ही बातचीत शुरू कर दी है।"

Created On :   2 Sept 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story