Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

- 20 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 20 Aug 2025 5:40 PM IST
वनडे विश्व कप भारतीय महिला क्रिकेट टीम विशाखापत्तनम में विशेष शिविर में हिस्सा लेगी
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। बीसीसीआई वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए विशाखापत्तनम में विशेष तैयारी कैंप लगा रही है। इसके लिए खिलाड़ियों को 24 अगस्त तक विशाखापत्तनम पहुंचने को कहा गया है। आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक, "विशाखापत्तनम में महिला क्रिकेट टीम के लिए विशेष शिविर एक सप्ताह चलेगा। शिविर में विश्व कप के लिए चयनित सभी 15 और रिजर्व खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कैंप के शेड्यूल की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 'ए' टीम के साथ गई खिलाड़ी, जो विश्व कप टीम का हिस्सा हैं, वे चार दिवसीय मैच के बाद सीधे कैंप में हिस्सा ले सकती हैं।"
- 20 Aug 2025 5:35 PM IST
विधेयक पर सूझबूझ के साथ चर्चा और समीक्षा की जरूरत आनंद दुबे
केंद्र सरकार ने लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए हैं। इस पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आनंद दुबे ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि विधेयक में एक महत्वपूर्ण प्रावधान है कि यदि किसी को पांच साल की सजा होती है और वह 30 दिन से अधिक जेल में रहता है, तो वह अपना पद खो देगा। चाहे वह प्रधानमंत्री हो, मुख्यमंत्री हो, गृह मंत्री या केंद्र शासित प्रदेश का बड़ा अधिकारी ही क्यों न हो।
- 20 Aug 2025 5:25 PM IST
सहरसा ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ बनी गेमचेंजर, बदली आर्थिक स्थिति
बिहार के सहरसा जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार की जिंदगी में ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ ने नई रोशनी लाई है। अर्चना कुमारी जो कल तक आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, आज वह आत्मनिर्भर बन अपना कारोबार कर रही हैं। उन्होंने उद्यमी योजना का लाभ उठाकर न केवल अपना कप मैन्युफैक्चरिंग व्यवसाय शुरू किया, बल्कि आज अपने कारोबार की बदौलत आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल कर जिला में दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
- 20 Aug 2025 5:15 PM IST
'द अनफिनिश्ड टूर' की तैयारी में बादशाह, ढेरों बैग्स के साथ एयरपोर्ट पर आए नजर
मशहूर रैपर बादशाह अपने संगीत और स्टाइल के लिए भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उनकी खासियत सिर्फ उनकी रैपिंग नहीं, बल्कि उनके फैंस से जुड़ने का तरीका भी है। सोशल मीडिया पर उनकी हर पोस्ट उनके चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है। हाल ही में बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने आने वाले यूएस टूर के लिए अपनी तैयारियों का जिक्र किया है। उनके इस पोस्ट से फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
- 20 Aug 2025 5:01 PM IST
'द हंड्रेड' में खेलना वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण एश्ले गार्डनर
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्ले गार्डनर 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को इस साल महिला विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम मान रही हैं। उन्होंने इस लीग को वनडे विश्व कप से पहले अन्य टीमों की खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने का महत्वपूर्ण अवसर बताया है। महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत सितंबर के अंत में होगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। एश्ले गार्डनर द हंड्रेड 2025 में अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 17 ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, बल्ले से इस क्रिकेटर ने 26 की औसत के साथ 130 रन बनाए हैं।
- 20 Aug 2025 4:46 PM IST
अहमदाबाद स्कूल हत्याकांड शिक्षा मंत्री ने कहा - बच्चों को खतरनाक खेलों और सोशल मीडिया से दूर रखें
गुजरात के अहमदाबाद स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक छात्र ने मामूली विवाद के बाद 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे मणिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
- 20 Aug 2025 4:35 PM IST
टाटा मोटर्स ने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री कार बाजार में फिर से कदम रखा
भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने बुधवार को घोषणा की कि उसने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री वाहन बाजार में फिर से प्रवेश किया है। कंपनी ने तीन एसयूवी और एक एंट्री-लेवल की कॉम्पैक्ट हैचबैक लॉन्च की है। टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पंच (कॉम्पैक्ट एसयूवी), कर्व (कूप इंस्पायर्ड एसयूवी), टियागो (हैचबैक) और हैरियर (प्रीमियम एसयूवी) जैसे मॉडल लॉन्च किए हैं। ये सभी मॉडल पारंपरिक ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर आधारित हैं और सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
- 20 Aug 2025 4:25 PM IST
मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की दोषसिद्धि पर रोक, बहाल होगी विधानसभा सदस्यता
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने बुधवार को मऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई। इससे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है। अब्बास अंसारी ने मऊ कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 30 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा। बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि के फैसले को पलट दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल होगी।
- 20 Aug 2025 4:20 PM IST
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से हो रहा काम अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद को बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना (508 किलोमीटर) पर तेजी से काम चल रहा है, जिसमें 406 किलोमीटर में नींव का काम पूरा हो चुका है और 127 किलोमीटर लंबे पुल पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस परियोजना के अन्य प्रमुख कार्य जो पूरे हो चुके हैं, उनमें 395 किलोमीटर में खंभे और 300 किलोमीटर से अधिक में गर्डर कास्टिंग और गर्डर लॉन्चिंग शामिल हैं। इंजनों को बिजली प्रदान करने के लिए ओवरहेड उपकरण मस्तूलों का निर्माण भी शुरू हो गया है।
- 20 Aug 2025 4:04 PM IST
गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया
गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "यह बिल इसलिए लाया जा रहा है कि जब संविधान बना होगा तब जिन्होंने हमारा संविधान बनाया था उन्हें शायद इस बारे में पता ही नहीं होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट हो जाएंगे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा। जहां तक मैं समझता हूं कि यह बिलकुल ठीक है कि अगर आप पर कोई आरोप लग रहा है और आप जेल जा रहे हैं तो आप जेल में बैठकर सत्ता नहीं चला सकते हैं।"
Created On :   20 Aug 2025 8:00 AM IST