Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
  • 20 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 20 Aug 2025 5:01 PM IST

    'द हंड्रेड' में खेलना वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण एश्ले गार्डनर

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एश्ले गार्डनर 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट को इस साल महिला विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम मान रही हैं। उन्होंने इस लीग को वनडे विश्व कप से पहले अन्य टीमों की खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने का महत्वपूर्ण अवसर बताया है। महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत सितंबर के अंत में होगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। एश्ले गार्डनर द हंड्रेड 2025 में अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें 17 ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, बल्ले से इस क्रिकेटर ने 26 की औसत के साथ 130 रन बनाए हैं।

  • 20 Aug 2025 4:46 PM IST

    अहमदाबाद स्कूल हत्याकांड शिक्षा मंत्री ने कहा - बच्चों को खतरनाक खेलों और सोशल मीडिया से दूर रखें

    गुजरात के अहमदाबाद स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक छात्र ने मामूली विवाद के बाद 10वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे मणिनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

  • 20 Aug 2025 4:35 PM IST

    टाटा मोटर्स ने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री कार बाजार में फिर से कदम रखा

    भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने बुधवार को घोषणा की कि उसने छह साल बाद दक्षिण अफ्रीका के यात्री वाहन बाजार में फिर से प्रवेश किया है। कंपनी ने तीन एसयूवी और एक एंट्री-लेवल की कॉम्पैक्ट हैचबैक लॉन्च की है। टाटा मोटर्स ने दक्षिण अफ्रीकी बाजार में पंच (कॉम्पैक्ट एसयूवी), कर्व (कूप इंस्पायर्ड एसयूवी), टियागो (हैचबैक) और हैरियर (प्रीमियम एसयूवी) जैसे मॉडल लॉन्च किए हैं। ये सभी मॉडल पारंपरिक ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर आधारित हैं और सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

  • 20 Aug 2025 4:25 PM IST

    मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की दोषसिद्धि पर रोक, बहाल होगी विधानसभा सदस्यता

    मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने बुधवार को मऊ की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई। इससे अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है। अब्बास अंसारी ने मऊ कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 30 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा। बुधवार को हाईकोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि के फैसले को पलट दिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी विधानसभा सदस्यता बहाल होगी।

  • 20 Aug 2025 4:20 PM IST

    मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से हो रहा काम अश्विनी वैष्णव

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद को बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना (508 किलोमीटर) पर तेजी से काम चल रहा है, जिसमें 406 किलोमीटर में नींव का काम पूरा हो चुका है और 127 किलोमीटर लंबे पुल पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस परियोजना के अन्य प्रमुख कार्य जो पूरे हो चुके हैं, उनमें 395 किलोमीटर में खंभे और 300 किलोमीटर से अधिक में गर्डर कास्टिंग और गर्डर लॉन्चिंग शामिल हैं। इंजनों को बिजली प्रदान करने के लिए ओवरहेड उपकरण मस्तूलों का निर्माण भी शुरू हो गया है।

  • 20 Aug 2025 4:04 PM IST

    गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया

    गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "यह बिल इसलिए लाया जा रहा है कि जब संविधान बना होगा तब जिन्होंने हमारा संविधान बनाया था उन्हें शायद इस बारे में पता ही नहीं होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट हो जाएंगे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा। जहां तक मैं समझता हूं कि यह बिलकुल ठीक है कि अगर आप पर कोई आरोप लग रहा है और आप जेल जा रहे हैं तो आप जेल में बैठकर सत्ता नहीं चला सकते हैं।"

  • 20 Aug 2025 3:52 PM IST

    भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने हंगामे को लेकर दी प्रतिक्रिया

    भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, "TMC के लोग संसद में हंगामा मचा रहे थे। उनके साथ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के लोग अपनी सीट पर बैठे थे और वहां से हंगामा कर रहे थे। हम संसद में सृजनात्मक कार्य करने जाते हैं। अगर देश के गृह मंत्री विधेयक लेकर आए हैं तो यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम उन्हें सुने। हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं।"

  • 20 Aug 2025 3:41 PM IST

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने गृह मंत्री और स्पीकर को लेकर दी प्रतिक्रिया

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "पूरा देश देख रहा था कि किस तरह गुंडागर्दी हुई। जब गृह मंत्री ने स्पीकर से कहा कि विधेयकों को (JPC को भेजा जाना चाहिए), तो कोई जल्दबाजी नहीं है। लेकिन कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने विधेयकों की प्रतियां फाड़नी शुरू कर दीं और उन्हें स्पीकर के आसन की ओर फेंकना शुरू कर दिया; TMC और कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए, वे लड़ाई करने पर अड़े थे। इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। स्पीकर को कार्रवाई करनी चाहिए।"

  • 20 Aug 2025 3:30 PM IST

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एनके प्रेमचंद्रन का कहना है कि विधेयक जल्दबाजी में लाए गए हैं। इसका कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि मैं विधेयक को JPC को भेजने का अनुरोध करने वाला हूं। JPC में लोकसभा और राज्यसभा, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य होंगे। वे इस पर विचार-विमर्श करेंगे और इसे आपके सामने लाएंगे।"

  • 20 Aug 2025 3:23 PM IST

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने विधेयकों को लेकर दी प्रतिक्रिया

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "ये तीनों विधेयक भारत के संविधान के मूलभूत स्वरूप के विरुद्ध हैं। भारत का संविधान कहता है कि आप तब तक बेगुनाह है जब तक आपका गुनाह साबित नहीं होता। आप किसी जांच अधिकारी या SHO को हमारे प्रधानमंत्री का बॉस नहीं बना सकते हैं।"

Created On :   20 Aug 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story