Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 20 May 2025 2:05 PM IST
Satna News: कोलगवां पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में सगे भाइयों समेत 4 को भेजा जेल
कोलगवां पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे सग भाइयों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि फरवरी 2025 में आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए गंभीर चोट पहुंचाई थी।
- 20 May 2025 1:55 PM IST
Satna News: बेटे के साथ स्कूटर पर जा रही महिला से चेन लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार
बेटे के साथ स्कूटर पर जा रही महिला से चेन स्नेचिंग के दो अरोपियों को नागौद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि रहिकवारा निवासी बेबी पति महेश रजक 35 वर्ष, अपने बेटे कान्हा रजक के साथ 13 मई को एक शादी समारोह के लिए अमदरी जा रही थी।
- 20 May 2025 1:45 PM IST
Satna News: उचेहरा नगर में मंदिर में चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
उचेहरा नगर में पुराने थाना भवन के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी अभिषेक पुत्र रामावतार वर्मा 23 वर्ष, निवासी पाल्हनपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
- 20 May 2025 1:35 PM IST
Shahdol News: कमजोर मॉनिटरिंग, बांधवगढ़ से हाथियों के निकलने की नहीं मिली सूचना
गोदावल रेंज में दो जंगली हाथियों के कुचलने से तीन ग्रामीणों की मौत के बाद एक बार फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों में मूवमेंट पर नजर रखने में लापरवाही सामने आई है। दोनों हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सोमवार तडक़े संजय टाइगर रिजर्व के लिए निकले, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की ओर से इस बात की सूचना उत्तर वनमंडल शहडोल को नहीं दी गई।
- 20 May 2025 1:25 PM IST
Shahdol News: दो जंगली हाथियों ने तेंदूपत्ता तोडऩे गए तीन ग्रामीणों को कुचला, मौत
शहडोल जिले के गोदावल रेंज अंतर्गत ग्राम बराछ, सनौसी और डोड़ा में दो जंगली हाथियों के कुचलने से तेंदूपत्ता तोडऩे गए तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। दोनों हाथी सोमवार सुबह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से संजय टाइगर रिजर्व जा रहे थे।
- 20 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 20-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 19 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत बढ़ीं।
- 20 May 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 20-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 19 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.01 प्रतिशत कम है।
- 20 May 2025 12:55 PM IST
'वॉर 2' का टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस जबरदस्त
एनटीआर जूनियर के 42वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को 'वॉर 2' के निर्माताओं ने फिल्म का एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया। टीजर में ऋतिक रोशन और दक्षिण के सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच फिल्माए गए एक्शन सीन ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। इस टीजर को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है और फैंस को विश्वास है कि पार्ट-1 की तरह ही फिल्म का पार्ट-2 फूल ऑन एक्शन से भरा होगा। वॉर-2 के टीजर से तो फिलहाल यही नजर आ रहा है।
- 20 May 2025 12:47 PM IST
ब्रजेश पाठक के डीएनए पर बात करना सपा के नैतिक पतन को दर्शाता है नरेंद्र कश्यप
अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच जारी डीएनए विवाद को लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि ब्रजेश पाठक के डीएनए के बारे में बात करना सही नहीं है। मैं उनकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
- 20 May 2025 12:38 PM IST
साल 2017 से अब तक उद्धव ठाकरे का आधे नगरसेवक छोड़ चुके हैं साथ
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के साल 2017 के चुनाव में शिवसेना (अविभाजित) ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हुए 84 सीटें जीती थीं। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा रही थी जिसने कुल 82 सीटों पर जीत हासिल की थी। साल 2022 में जब शिवसेना में विभाजन हुआ तो सांसदों, विधायकों के साथ-साथ नगरसेवकों ने भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि साल 2022 से लेकर अब तक ठाकरे के आधे से ज्यादा पूर्व नगरसेवक साथ छोड़ चुके हैं। ज्यादातर पूर्व नगरसेवक शिंदे गुट में शामिल हुए हैं। लगातार पार्टी छोड़ने के बाद अब शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी के चुनाव में नए चेहरों को मौका देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने एक रोडमैप भी तैयार कर लिया है।
Created On :   20 May 2025 8:00 AM IST