Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 20 May 2025 12:28 PM IST
राजामौली ने 'टूरिस्ट फैमिली' को सराहा, अभिषन जीविंथ बोले- 'यकीन नहीं हो रहा'
उभरते हुए निर्देशक अभिषन जीविंथ ने कहा है कि वह अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि भारत के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने उनकी तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' की तारीफ की है। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए राजामौली का धन्यवाद किया। सोमवार को एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषन जीविंथ की फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' को लेकर एक पोस्ट शेयर किया।
राजामौली ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''एक शानदार फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' देखी। यह दिल को छू जाने वाली कहानी थी और हंसी से भरपूर थी। फिल्म की कहानी इतनी रोचक थी कि शुरू से अंत तक मेरी दिलचस्पी बनी रही। अभिषन जीविंथ ने कमाल का लेखन और निर्देशन किया है। हाल के सालों में जिन फिल्मों को भी मैंने देखा उनमें ये सबसे बेहतरीन रही। इसे जरूर देखें।''
- 20 May 2025 12:15 PM IST
अमृतसर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, तरुण चुघ बोले- 'भारत ने रुकेगा न झुकेगा'
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण चुघ की अगुवाई में मंगलवार को अमृतसर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों से गुजरते हुए ऐतिहासिक लाहौरी गेट पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे वातावरण को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। इस यात्रा में हर वर्ग और हर समाज के लोग शामिल होकर देश की एकता और अखंडता का परिचय दे रहे हैं। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारे लगाए।
- 20 May 2025 12:10 PM IST
निचली अदालतों में जजों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, उम्मीदवारों के लिए तीन साल की प्रैक्टिस जरूरी
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निचली अदालतों में जजों की नियुक्ति पर फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि सभी उच्च न्यायालय और राज्य नियमों में संशोधन करेंगे, ताकि सिविल जज सीनियर डिवीजन के लिए विभागीय परीक्षा के जरिए 10 प्रतिशत पदोन्नति को बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाए।
- 20 May 2025 12:00 PM IST
भाजपा का तंज, 'राहुल बोल रहे पाकिस्तान की भाषा', 'निशान-ए पाकिस्तान' को लेकर पूछा चुभता सवाल
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस लगातार प्रश्न उठा रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर की टिप्पणी को आधार बनाकर सवाल दाग रहे हैं तो कई नेता सबूत की तलाश कर रहे हैं। भाजपा ने मुख्य विपक्षी दल के इस रवैए पर तंज कसा है। असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल के विवादित पोस्ट के बाद पार्टी की मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने भी कुछ सवाल पूछे हैं।
- 20 May 2025 11:53 AM IST
भारत-पाकिस्तान सीमा पर आज से बीटिंग रिट्रीट समारोह
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 दिन के युद्धविराम के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) मंगलवार शाम को पंजाब के अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और फाजिल्का सीमाओं पर छोटे स्तर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू करेगा। यह समारोह दोनों देशों के बीच 12 दिन के सैन्य संघर्ष के बाद आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान की तरफ के सशस्त्र कर्मियों के साथ हाथ मिलाना या सीमा द्वार खोलना संभव नहीं होगा। हालांकि, दर्शकों को समारोह देखने की अनुमति होगी। यह समारोह शाम 6 बजे अमृतसर के पास अटारी सीमा, फिरोजपुर में हुसैनीवाला सीमा और फाजिल्का की सादकी सीमा पर होगा।
- 20 May 2025 11:23 AM IST
रणदीप हुड्डा ने हासिल किए 'ऑपरेशन खुकरी' के फिल्म राइट्स, निभाएंगे मेजर जनरल पुनिया का किरदार
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जाट' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। अब वह एक और बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें रोमांचक और देशभक्ति से भरी कहानी होगी। दरअसल, उन्होंने सेना पर आधारित किताब 'ऑपरेशन खुकरी' के फिल्म राइट्स खरीद लिए हैं, यानी अब वह इस किताब पर फिल्म बनाएंगे और उसमें एक्टिंग भी करेंगे। रणदीप हुड्डा ने कहा, "'ऑपरेशन खुकरी' की कहानी ने मुझे भीतर तक प्रभावित किया है। यह सिर्फ गोलियों और जीत की बात नहीं है, बल्कि इसमें बलिदान, भाईचारा और मुश्किल हालात में भी हिम्मत न हारने की कहानी है। यह कहानी दिल से जुड़ने वाली है।"
- 20 May 2025 11:10 AM IST
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली
वरिष्ठ एनसीपी नेता और समता परिषद के संस्थापक छगन भुजबल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को एक समारोह में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में हुआ।
- 20 May 2025 11:00 AM IST
खड़गे और राहुल गांधी देते हैं निराधार बयान गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर प्रतिनिधिमंडल की आड़ में बयानबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खड़गे या राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि वे निराधार बयान देते हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि वे निराधार बयान देते हैं। आज पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर एक आतंकवादी राष्ट्र के रूप में उजागर हो रहा है, जो आतंकवाद को पनाह देता है और उसका पोषण करता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लक्ष्य आतंकवाद और आतंकवादियों का सफाया करना है।"
- 20 May 2025 10:53 AM IST
गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश 'भूरे' पुलिस एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस ने एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में मारा गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की। इसके बाद जवाबी फायरिंग में बदमाश की मौत हो गई। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोडारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। इसके कब्जे से एक अज्ञात मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय खोखा कारतूस और एक अवैध तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस बरामद किया गया।
- 20 May 2025 10:45 AM IST
निफ्टी 24000 के पार खुला
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (20 मई 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 1.40 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,946.85 के स्तर पर खुला।
Created On :   20 May 2025 8:00 AM IST