Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
20 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 20 May 2025 10:35 AM IST

    सेंसेक्स 52 अंक ऊपर खुला

    मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (20 मई 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान प्रबंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 52.19 अंक यानि कि 0.06 प्रतिशत की बढ़कर के साथ के साथ 82,111.61 के स्तर पर खुला।

  • 20 May 2025 10:32 AM IST

    छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ, एकनाथ सिंदे का आया रिएक्शन

    NCP नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ लेने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि छगन भुजबल जी पहले भी मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कई विभागों को लीड किया है और वो एक अनुभवी नेता हैं। मैं उनको बहुत बधाई देता । उनके अनुभव का निश्चित रूप से सरकार को फायदा होगा। 

  • 20 May 2025 10:21 AM IST

    छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ

    NCP नेता छगन भुजबल ने राजभवन में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे।

  • 20 May 2025 10:20 AM IST

    नहीं रहे परमाणु वैज्ञानिक एमआर श्रीनिवासन, 95 की उम्र में ली अंतिम सांस

    परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.आर. श्रीनिवासन का मंगलवार को तमिलनाडु के उधगमंडलम में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। भारत के सिविल न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम के प्रमुख वास्तुकार, डॉ. श्रीनिवासन ने परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) में करियर सितंबर 1955 से शुरू किया, जो पांच दशकों से भी ज्यादा चला।

  • 20 May 2025 10:08 AM IST

    ममता बनर्जी पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने साधा निशाना, बोले- मुख्यमंत्री संविधान को नहीं मानती

    भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अदालती फैसलों और आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, सीएम सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट ही नहीं बल्कि भारतीय संविधान को ही नहीं मानतीं। भाजपा नेता 'डीए' (महंगाई भत्ता) मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि यदि मुख्यमंत्री कानून का पालन करते हैं, तो आप कैसे कह सकते हैं कि हम इस कानून, इस फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे? जब अदालत से कोई निर्देश या फैसला आता है, तो आप कहते हैं कि आप इसे स्वीकार नहीं करेंगे। जब यह आपके पक्ष में होता है, तो आप इसे स्वीकार करते हैं, जब आपके पक्ष में नहीं होता है तो नहीं मानेंगे। ऐसे बिल्कुल भी नहीं चलेगा।

  • 20 May 2025 9:58 AM IST

    डिप्टी सीएम अजित पवार को चंद्रशेखर बावनकुले ने क्यों दिया धन्यवाद?

    NCP नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ लेने पर महाराष्ट्र के मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को एनसीपी नेता छगन भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि छगन भुजबल मजबूती के साथ विकसित महाराष्ट्र के संकल्प को पूरा करने में हमारा साथ देंगे।

  • 20 May 2025 9:48 AM IST

    आतंकवाद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान पर कि हाकि हमने केवल आतंकवाद पर चोट की है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवाद का खात्मा मेरा उद्देश्य है। पाकिस्तान ने तो रिहायशी इलाकों में हमला किया है लेकिन हमारी सेना ने केवल आतंकियों को मारा है। पूरी दुनिया को यह बताना जरूरी है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है।

  • 20 May 2025 9:45 AM IST

    प्री-मानसून का असर, तमिलनाडु के कई जिलों में 22 मई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान

    चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने तमिलनाडु के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा बुलेटिन के अनुसार, नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुपुर, थेनी, डिंडीगुल, इरोड, कृष्णागिरी और धर्मपुरी जिलों में 22 मई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

  • 20 May 2025 9:40 AM IST

    बड़ा मंगल हनुमान मंदिर में भक्तों की लंबी कतार, 'जय श्रीराम' के नारों से गूंजा परिसर

    ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। यह दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है और भक्त इस दिन विशेष पूजा-पाठ, व्रत और भक्ति करते हैं। खासकर उत्तर भारत में यह दिन बहुत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार के दिन प्रयागराज के प्रसिद्ध बंधवा हनुमान मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। हर कोई बजरंगबली के दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

  • 20 May 2025 9:37 AM IST

    'अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिले शहीद का दर्जा', तेजस्वी यादव ने लिखा अमित शाह को पत्र

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। तेजस्वी ने पत्र की एक कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “मातृभूमि की रक्षा एवं देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने तथा उनसे संबंधित अन्य चिरलंबित मांगों को मैंने गृहमंत्री पत्र लिखा है।“

Created On :   20 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story