Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 20 May 2025 4:22 PM IST
विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित
जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य सभा का विषय 'वन वर्ल्ड फॉर हेल्थ' है। यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। जब मैंने 2023 में इस सभा को संबोधित किया था, तो मैंने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' के बारे में बात की थी।"
- 20 May 2025 4:15 PM IST
कांग्रेस ने कर्नाटक में कोई विकास नहीं किया - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "... वाल्मीकि घोटाला, MUDA घोटाला, श्रम विभाग में घोटाला हुआ है... उनके (कर्नाटक सरकार) पास गड्ढे भरने के लिए पैसे नहीं हैं। राज्य सरकार कोई विकास कार्य नहीं कर रही है। वे किस बात का जश्न मना रहे हैं?.. कर्नाटक में हालात बहुत खराब है और ये इसे संभालने में असमर्थ हैं।"
- 20 May 2025 4:11 PM IST
सीएम उमर अब्दुल्ला ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तुलमुल्ला में स्थित खीर भवानी मंदिर में वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ पूजा-अर्चना की। कश्मीरी पंडितों के लिए इस मंदिर का गहरा आध्यात्मिक महत्व है।
- 20 May 2025 3:36 PM IST
गरीबी, बेरोजगारी और पलायन में अव्वल बिहार - आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "लोग भ्रष्टाचार और महंगाई से परेशान है लोगों की आय नहीं है और यहां पलायन लागातार बढ़ता जा रहा है। बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पलायन में अव्वल है। बिहार में पूरी तरह से अराजकता फैली है। यहां प्रशासनिक अराजकता भी फैल चुकी है... हमें पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव लाएगी... हम आने वाले समय में बिहार की जनता के सामने कई योजनाएं रखेंगे..."
- 20 May 2025 3:24 PM IST
सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश अनुमान - आईएमडी
IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और नमी के प्रवेश के कारण सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि बाढ़, भूस्खलन और यात्रा में व्यवधान का खतरा है।
- 20 May 2025 2:54 PM IST
Jabalpur News: इंदौर-भोपाल की तर्ज पर जबलपुर को बनाया जाए मेट्रोपॉलिटन रीजन
वर्ष 2047 में विकसित भारत के विजन एवं परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इंदौर-भोपाल क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन रीजन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इससे आने वाले वर्षों में यहां का समग्र विकास होगा, साथ ही यह क्षेत्र विकसित बन सकेगा। यह क्षेत्र स्वयं आत्मनिर्भर बन सकेगा।
- 20 May 2025 2:46 PM IST
Jabalpur News: बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान पड़ा धीमा, डेढ़ लाख के मुकाबले बने 32 हजार
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सत्तर वर्ष या उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान ठंडा पड़ गया है। 7 माह पहले जोर-शोर से शुरू हुए अभियान की गति थम सी गई है।
- 20 May 2025 2:35 PM IST
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत अमृत कालोनी में लोडर वाहन में भडक़ी आग
कोलगवां थाना अंतर्गत अमृत कालोनी में सोमवार शाम को खाली प्लाट में खड़े लोडर वाहन में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे देखते ही देखते पूरी गाड़ी नष्ट हो गई।
- 20 May 2025 2:25 PM IST
Satna News: रिहायसी कॉलोनी में कबाड़ गोदाम से उठीं आग की लपटें
कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प के एक कबाड़ गोदाम में सोमवार शाम अचानक आग भडक़ गई, जिसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। फायर टीम को आग पर काबू पाने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त और 1 लाख लीटर पानी खर्च करना पड़ा।
- 20 May 2025 2:15 PM IST
Satna News: वाहन चेकिंग में शराब से लोड कार जब्त, ड्राइवर पर अपराध दर्ज
नागौद कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नम्बर की कार से तीन बेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।
Created On :   20 May 2025 8:00 AM IST